Mahavatar: 'चिरंजीवी परशुराम' के रोल में विक्की कौशल का जबरदस्त लुक Out, नई फिल्म 'महावतार' का हुआ ऐलान

Mahavatar first poster out: Vicky Kaushal to play Chiranjeevi Parashurama in film
X
विक्की कौशल की अगली फिल्म 'महावतार' का अनाउंसमेंट हुआ है।
Mahavatar-Vicky Kaushal: विक्की कौशल की अगली फिल्म 'महावतार' का अनाउसमेंट हुआ है। फिल्म में वह भगवान परशुराम की भूमिका में होंगे। फिल्म का पहला पोस्टर और विक्की का लुक रिवील हो गया है जो आपको शॉक कर देगा।

Vicky Kaushal Upcoming film Mahavatar: विक्की कौशल एक के बाद एक धांसू फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 'छावा' और 'लव एंड वॉर' के बाद अब उनकी एक और बड़ी फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है जिसका नाम 'महावतार' है। ये एक माइथेलॉजिकल फिल्म होगी जिसके लिए विक्की ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' मेकर्स अमर कौशिक और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है। 'महावतार' से विक्की कौशल का पहला लुक भी सामने आया है जो हर किसी को हैरान कर देगा।

'महावतार' में परशुराम की भूमिका में होंगे विक्की
इस फिल्म में विक्की कौशल भगवान परशुराम के किरदार में होंगे। महावतार का मोशन पोस्टर और स्टिल पोस्टर मेकर्स ने 13 नवंबर को जारी किया है जिसमें एक्टर लंबी दाढ़ी, हाथ में फरसा लिए चिरंजीवी परशुराम के अवतार में दिख रहे हैं। पोस्टर में उनके पीछे आग के अंगार हैं और एक्टर परशुराम के तेज अग्नि भरे अवतार में दिख रहे हैं। एक्टर पर ये लुक जबरदस्त लग रहा है। विक्की का इंटेंस लुक हर किसी को शॉक्ड कर देगा।

इस दिन आएगी फिल्म
'महावतार' की अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। विक्की कौशल स्टारर 'महावतार' दो साल बाद यानी साल 2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा- "धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत करने के लिए दिनेश विजन एक गाथा लेकर आ रहे हैं। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित महावतार में विक्की कौशल चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में होंगे। फिल्म क्रिसमस 2026 में सिनेमाघरों में आ रही है।"

पोस्टर के खुलासे से लग रहा है कि महावतार एक माइथलॉजिकल फिल्म होगी। फिलहाल इसके बारे में अन्य कास्ट और लीड एक्ट्रेस का खुलासा नहीं हुआ है और ना ही फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story