Himansh Kohli Wedding: हिमांश कोहली ने मंदिर में रचाई शादी, विनी संग की अरेंज मैरिज, देखें Photos

actor Himansh Kohli gets married in temple, shares photos with wife vini
X
Himansh Kohli wedding pics
Himansh Kohli Wedding: 'यारियां' फिल्म के एक्टर हिमांश कोहली शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 12 नवंबर को मंदिर में शादी रचा ली। एक्टर ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में विनी संग मंदिर में शादी की है।

Himansh Kohli Wedding Photos: कभी सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे एक्टर हिमांश कोहली अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने 12 नवंबर को मंदिर में शादी रचा ली है। एक्टर हिमांश ने परिवार व करीबियों की मौजूदगी में विनी संग दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में शादी की। अब कपल की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं जो बेहद खूबसूरत और सादगी भरी हैं।

पिछले कुछ दिनों से हिमांश कोहली की शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं। हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं। वहीं अब आखिरकार उनकी शादी की तमाम फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। हालांकि हिमांश कोहली की पत्नी कौन हैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमांश की ये अरेंज मौरिज है और विनी फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं रखती हैं।

हिमांश कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विनी संग शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में कपल एक-दूसरे को बेहद प्यार से निहार रहा है। वहीं हिमांश विनी को देखकर काफी खुश लग रहे हैं। मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे के साथ सात वचन की कसमें खाते हुए भगवान के सामने शादी रचाई है।

कपल ने एक-दूसरे के साथ मैचिंग करते हुए पिंक कलर के आउटफिट पहने। एक्टर पिंक शेरवानी में नजर आ रहे हैं। सिर पर पिंक साफा बांधे, हाथ में कटार लिए एक्टर दुल्हे राजा बने। वहीं उनकी दुल्हन विनी ने पिंक और रेड शेड की साड़ी कैरी की है। दोनों ने इस्कॉन मंदिर में शादी के सात फेरे लिए। उनकी वेडिंग फोटो काफी सादगी भरी हैं। हिमांश अपनी पत्नी को प्यार से माथे पर किस करते तो कभी हग करते दिख रहे हैं।

हिमांश कोहली की फिल्में
बताते चलें, हिमांश कोहली ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म का निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने किया था और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया था। हिमांश ने बाद में 'जीना इसी का नाम है', 'स्वीटी वेड्स एनआरआई', 'रांची डायरीज़', 'दिल जो ना कह सका', 'कहां शुरू कहां खतम' जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। एक समय में हिमांश कोहली का रिलेशनशिप मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ था जिसका जिक्र उन्होंने एक रिएलिटी शो के दौरान भी किया था। हालांकि एक साल के अंदर ही ये रिश्ता खत्म हो गया था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story