KBC 17: 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन का ऐलान; होस्ट अमिताभ बच्चन ने अनाउंस की रजिस्ट्रेशन डेट

Kaun Banega Crorepati 17, Amitabh Bachchan announces registration Date
X
'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन का ऐलान
KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 की ऐलान हो गया है। शो के नए प्रोमो के साथ एक बार फिर होस्ट बिग बी लौट रहे हैं। इसकी रजिस्ट्रेशन की डेट की घोषणा कर दी गई है।

KBC 17 Registration Date: टीवी का मशहूर क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर नए अंदाज में लौट रहा है। 11 मार्च 2025 को पिछले केबीसी 16 खत्म होने के ठीक 24 दिन बाद, मेकर्स ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन का अनाउंसमेंट कर दिया है।

शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता और शो की जान होस्ट अमिताभ बच्चन हैं दर्शकों को केबीसी 17 के बारे में बता रहे हैं। इसी के साथ इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन भी जल्द शुरू हो रहे हैं।

इस दिन से शुरू होंगे केबीसी 17 के रजिस्ट्रेशन
प्रोमो में अमिताभ बच्चन को सोफे पर दर्द से कराहते हुए दिखाया गया है, इसके बाद एक डॉक्टर के साथ उनकी मजेदाप बातचीत होती है। आगे बिग बी बताते हैं कि केबीसी 17 के बार में बताते हैं और इसी रजिस्ट्रेशन डेट अनाउंस करते हैं। आपको बता दें, 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के लिए रजिस्ट्रेशन लाइनें 14 अप्रैल 2025 से खुलेंगी।

ये भी पढ़ें- Big B: अमिताभ बच्चन ने आधी रात को क्यों लिखा 'जाने का समय आ गया है' पोस्ट? KBC में बताया असली मतलब

आपको बता दें, रजिस्ट्रेशन के लिए होस्ट अमिताभ बच्चन दर्शकों से सवाल करते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए लोग इसमें पार्टिसिपेट करते हैं। 14 अप्रैल से होस्ट बिग बी के सवाल शुरू हो जाएंगे। वहीं नए सीजन के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस एक्साइटेड हो उठे हैं। एक बार फिर बिग बी अपनी बुलंद आवाज से कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन का आगाज करेंगे।

हालांकि केबीसी 17 कब से शुरू होगा इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ महीनो बाद शो की मेकिंग शुरू होती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story