CID Show: 'सीआईडी' से खत्म होगा ACP प्रद्युम्न का किरदार! नए एपिसोड में आएगा शॉकिंग ट्विस्ट

ACP Pradyuman to die in CID upcoming episod, Shivaji Satam to exit show
X
CID सीजन 2 सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है।
CID: टीवी का चर्चित शो सीआईडी 6 साल बाद कमबैक के साथ ट्रेंडिग बन गया है। लेकिन शो से जुड़ी शॉकिंग खबर आई है कि CID के पॉपुलर किरदार एसीपी प्रद्युमन का रोल जल्द खत्म हो जाएगा।

CID upcoming episode: CID टीवी का लोकप्रिय शो है जो ​20 साल से भी ज्यादा समय तक ऑडियंस के दिलों पर राज करता आया है। हालांकि ऑफ एयर होने के 6 साल बाद एक बार फिर शो की वापसी हुई है और इसबार ये ट्रेंडिग बन गया है। अब खबरें हैं कि इस शो की जान एसीपी प्रद्युम्न का किरदार जल्द ही खत्म होने वाला है।

CID में एसीपी प्रद्युम्न का रोल करने वाले मुख्य कलाकार शिवाजी सतम की शो से एग्जिट की खबरें आ रही हैं। आगामी दिनों में उनके किरदार को मार दिया जाएगा जिसके बाद फैंस को उनकी झलक देखने को नहीं मिलेगी। इस खबर से फैंस का दिल टूट गया है। आगामी एपिसोड में मेकर्स कुछ नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं।

एसीपी प्रद्युम्न की होगी मौत
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी में तिग्मांशु धूलिया वापसी करेंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दुश्मन बारबुसा (तिग्मांशु धूलिया) पूरी सीआईडी की टीम खत्म करने की प्लानिंग करेगा जिसके लिए वह बॉम्ब प्लांट करता है। इस ब्लास्ट में पूरी टीम की जान बच जाएगी, लेकिन एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकर्स ने टीम के साथ एसीपी प्रद्युमन की मौत वाला सीआईडी का एपिसोड शूट कर लिया है और ये जल्द ही प्रसारित होगा। इसके अलावा शो में बड़ा शॉकिंग ट्विस्ट लाने की भी तैयारी है।

हालांकि, शो के पहले के दौर में भी कई किरदारों को मरते हुए देखा गया था, जो कुछ समय बाद वापसी कर लेते हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि एसीपी प्रद्युमन को वापस लाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन इस ट्विस्ट के बाद दर्शकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के अनुसार कोई मेकर्स कहानी को बढ़ाने में फैसला कर सकते हैं।

20 सालों तक चला CID का जादू
आपको बता दें, शो सीआईडी साल 1998 से टीवी पर प्रसारित रहा है जो 20 साल तक चला। ये सबसे ज्यादा लंबी अवधि वाला इकलौता टीवी शो रहा। 20 साल तक सफलतापूर्वक चलने के बाद CID का पहला सीजन 27 अक्टूबर, 2018 को बंद हो गया था। इस शो में आदित्य श्रीवास्तव सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और दयानंद शेट्टी सीनियर इंस्पेक्टर दया के रूप में शामिल थे। वहीं दर्शकों की उम्मीदें पूरी करेत हुए मेकर्स CID का सीजन 2 लकर आए जो 21 दिसंबर, 2024 को सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है। यह शो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story