Govinda-Akshay: 'अक्षय कुमार की थीं 2-3 गर्लफ्रेंड', 'गोविंदा बहुत शर्मीले हैं', गुड्डी मारुति ने एक्टर्स की खोली पोल

Guddi Maruti revealed Akshay had 2-3 girlfriends at time, Govinda was very Shy person
X
गुड्डी मारुति ने अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
Guddi Maruti: 90 के दशक की कॉमेडी एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने अपनमे को-स्टार रहे अभिनेता गोविंदा और अक्षय कुमार के बारे में कुछ पोल खोली है। उन्होंने अक्षय को फ्लर्टी बताया तो गोविंदा को बेहद शर्मीला। जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Guddi Maruti: अक्षय कुमार जितने मशहूर अपनी फिल्मों के लिए उससे ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी रहे हैं। रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक अक्षय का नाम कई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है। हाल ही में 90 के दशक की कई फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर या कॉमिक कैरेक्टर नजर आ चुकीं अभिनेत्री गुड्डी मारुति ने अक्षय कुमार और गोविंदा को लेकर खुलासे किए हैं।

'अक्षय कुमार भोले बनते थे'
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में गुड्डी ने कहा है कि अक्षय कुमार की उस वक्त कई गर्लफ्रेंड्स थीं और वो बहुत भोले-भाले बनते थे। वहीं गोविंदा बहुत शर्मीले और अपने काम में बिजी रहते थे। उन्होंने अक्षय कुमार के बारे में कहा- 'वह बहुत फ्लर्टी किस्म के थे। काफी गर्लफ्रेंड्स थीं उनकी। मैं उनकी 2-3 खूबसूरत गर्लफ्रेंड्स के बारे में जानती थी, पर मैं यह नहीं कह सकती कि और कितनों को उन्होंने डेट किया होगा। वह खुद को बहुत भोला-भाला दिखाते थे, पर हमें बाद में उनकी कहानियां पता चलती थीं। सेट पर उनके साथ काम करके बहुत मजा आता था।

हालांकि गुड्डी ने आगे का कहना कि अक्षय भले ही एक साथ कई महिलाओं को डेट नहीं करते थे लेकिन उन्हें उस समय दिल तोड़ने वाले हार्टब्रोकर के तौर पर देखा जाता था।

Govinda-Guddi Maruti

'गोविंदा शर्मीले थे'
वहीं गोविंदा के बारे में गुड्डी ने कहा- "बाकी हीरो चालू थे लेकिन गोविंदा बिल्कुल नहीं। वह अपने काम में बहुत बिजी रहते थे। हम कहते थे, 'ची ची, अगर कोई लड़की आपके सामने बिकनी में भी चले तो भी आपका ध्यान उस पर नहीं जाएगा.. उसे नोटिस भी नहीं करेंगे। आप केवल उसकी मुस्कुराहट पर ध्यान देंगे और कुछ नहीं'। गोविंदा वास्तव में अपने काम में मशगूल रहते थे, यहां तक ​​कि अगर कोई अभिनेत्री उन्हें लुभाने की कोशिश भी करती, तो वह शर्मा जाते थे।"

गुड्डी मारुति की फिल्में
गुड्डी मारुति ने गोविंदा के साथ फिल्म दुलारा (1994), छोटे सरकार (1996), दूल्हे राजा (1998), आंटी नंबर 1 (1998) और राजाजी (1999) जैसी फिल्मों में काम किया था। वहीं अक्षय के साथ वह खिलाड़ी (1992) और वक्त हमराा है (1993) में नजर आ चुकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story