'उनके साथ काम किया तो देशद्रोह...': पहलगाम हमले के बाद FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग की

FWICE Calls For Ban On Pakistani Artistes in India after Pahalgam Attack
X
पहलगाम हमले के बाद FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग की
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद FWICE ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग की है।

Pakistani Artist Ban in India: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। FWICE के महासचिव अशोक दुबे का कहना है कि कोई भी भारतीय कलाकार पाकिस्तानियों के साथ काम करता है तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आगामी फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज भारत में बैन हो गई है। जिसके बाद फेडरेशन ने पाक एक्टर्स पर संकट घेरा है।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक घातक आतंकवादी हमले के बाद उन्होंने ये कदम उठाया है। हादसे में 26 बेकसूर नागरिक मारे गए थे। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इसके बाद से ही पाक एक्टर्स पर भारत में गाज गिर पड़ी है।

'पाकिस्तानियों के साथ काम किया देशद्रोह होगा'
ANI के मुताबिक अशोक दुबे ने कहा, "क्योंकि यह राष्ट्रीय हित का मामला है, इसलिए राष्ट्र सबसे पहले आता है। हमारे पर्यटकों पर पहलगाम में हाल ही में हुए हमले सहित लगातार हो रहे हमले बेहद शर्मनाक हैं। हमने फिर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा गया है कि अगर हमारे किसी भी सदस्य को पाकिस्तानी कलाकारों या टेक्नीशियनों के साथ काम करते हुए पाया गया, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उनके साथ काम करना बंद कर देंगे।"

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी पत्र लिखकर एक अधिसूचना जारी करने को कहा है, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई भारतीय सदस्य पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है, तो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने इस अधिसूचना में कहा कि हिंदुस्‍तान का कोई भी सदस्‍य अगर उनके साथ काम कर रहा है, तो उसके ऊपर देश द्रोह का मुकद्दमा किया जाएगा ताकि वो आगे से ये सब चीज करने से पहले हजार बार सोचे।

ये भी पढ़ें- Abir Gulaal: बैन के बाद यूट्यूब से हटे 'अबीर गुलाल' के गाने; पाक एक्टर फवाद खान का हो रहा विरोध

'अबीर गुलाल' की रिलीज भारत में अटकी
बताते चलें, इससे पहले गुरुवार (24 अप्रैल) को भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज करने अनुमति नहीं दी जाएगी। ये फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी जिसपर अब पहलगाम हमले के बाद संकट पड़ता नजर आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story