BAN: फवाद खान, आतिफ, बाबर आजम... भारत में बैन हुए पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट, देखें List

Fawad Khan, Atif Aslam, babar azam and other Pakistani Instagram accounts blocked in India
X
भारत में बैन हुए पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट
बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच भारत में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, आतिफ असलम, बाबार आजम, शाहिद अफरीदी जैसी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं।

Pakistani Celebs Social Account Ban: पहलगाम में घातक आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे में 26 निर्दोष पर्यटकों को आतंकियों ने गोली से भून दिया था। इस घातक हमले के बदले में भारत सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए कूटनीतिक की कार्रवाई शुरू कर दी। बढ़ते तनाव के बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तानी राजनेताओं, क्रिकेटरों, मशहूर हस्तियों और टीवी चैनलों के कई सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं।

पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट बैन
हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, मावरा होकेन, माहिरा खान समेत तमाम कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन हुए थे अब इस लिस्ट में और भी सितारों के नाम जुड़ गए हैं। भारत में अपनी आवाज का जादू चला चुके मशहूर सिंगर आतिफ असलम का इंस्टा अकाउंट भी भारत में बैन हो गया है। उनके अलावा फवाद खान, राहत फतेह अली खान, सनम सईद, अदनान सिद्दिकी समेत तमाम मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भारत में नहीं देखए जा सकते।

undefined
Fawad Khan Instagram

बताते चलें, फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन पहलगाम हमले की तीखी आलोचना के बाद इसपर भारत में प्रतिबंध लग गया।

ये भी पढ़ें- हनिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर... भारत में बैन हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट

इन पाक खिलाड़ियों के अकाउंट भारत में सस्पेंड
शाहिद अफरीदी, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ सहित पाकिस्तान के क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम हैंडल फिलहाल भारत में सस्पेंड कर दिए गए हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम के इंस्टाग्राम हैंडल को ढेरों लीगल रिपोर्ट मिलने के बाद भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज और जियो न्यूज समेत पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story