Divorce: धनश्री वर्मा को ₹5 करोड़ की एलिमनी देंगे युजवेंद्र चहल; तलाक पर इस दिन आएगा कोर्ट का फैसला

Divorce: Yuzvendra Chahal to pay Dhanashree Verma rs 4.75 crore in alimony, Bombay high court
X
शादी के चार साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक ले लिया है।
Chahal- Dhanashree Divorce: आईपीएल 2025 में भाग लेने से पहले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक पर बॉम्बे कोर्ट फैसला सुनाएगा। तलाक के बाद चहल को पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा को करोड़ों की एलिमनी देनी होगी।

Yuzvendra-Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर लंबे समय से सुर्खियों बने हुए हैं। 20 फरवरी 2025 को खबर आई कि धनश्री और चहल अलग हो चुके हैं और मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में उनके तलाक की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच अब मुंबई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया है कि वो चहल और धनश्री के तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करे। यानी कपल के तलाक पर 20 मार्च (गुरुवार) को फैसला आएगा।

धनश्री को एलिमनी देने पर मंजूर हुए चहल
इसी बीच एक अहम जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद चहल अपनी पत्नी धनश्री को करीब 5 करोड़ रुपए की एलिमनी देने को तैयार हो गए हैं। खबर है कि वह अपनी पत्नी को 4 करोड़ 75 लाख रुपए बतौर एलिमनी देंगे। इसमें से 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपए चहल पहले ही धनश्री को दे चुके हैं। बचे हुए अमाउंट न दिए जाने को कोर्ट ने गैर-अनुपालन माना है।

ये भी पढ़ें- Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, डेढ़ साल से रह रहे थे अलग; 2020 में की थी लव मैरिज

जस्टिस माधव जामदार की पीठ ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह चहल की आगामी IPL 2025 में भागीदारी को ध्यान में रखते हुए कल (20 मार्च) तक तलाक की याचिका पर फैसला करे। बता दें, चहल और धनश्री ने 5 फरवरी, 2025 को बांद्रा की फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी।

undefined

इसी के साथ 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करने का आवेदन भी दायर किया था जिसे बॉम्बे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। बता दें, हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13बी के तहत 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूरी होता है ताकि पति-पत्नी 6 महीने के अंदर आपसी सहमति और सुलह कर, तलाक लेने का फैसला बदल सकें।

शादी के 4 साल बाद तलाक
बता दें, युजवेंद्र चहल ने डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में लव मैरिज की थी। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान दोनों डांस क्लास में प्रैक्टिस के दौरान करीब आए थे। साल 2023 में धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से 'चहल' सरनेम हटा लिया था जिसके बाद से ही दोनों के बीच मतभेद की खबरें सामने आने लगी थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story