Breakup: प्रियंका चौधरी से ब्रेकअप रूमर्स पर पहली बार बोले अंकित गुप्ता; एक-दूसरे को Instagram से कर चुके अनफॉलो

Ankit Gupta breaks silence on breakup rumors with Priyanka Chahar Choudhary
X
अंकित और प्रियंका की लव स्टोरी टीवी शो 'उडारियां' से शुरू हुई थी।
Ankit-Priyanka: कुछ समय से प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की रूमर्स फैली हुई हैं। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है। अब अंकित ने पहली बार ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है।

Priyanka-Ankit Breakup: बी-टाउन से लेकर टीवी जगत के गलियारों में इस समय ब्रेकअप और लव अफेयर की कहानियां पनप रही हैं। इन दिनों टीवी के पॉपुलर कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के ब्रेकअप की खबरें आग की तरह फैली हुई हैं।

कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है। इसके बाद से कपल के ब्रेकअप की खबरें कन्फर्म होने लगीं। इसी बीच अप पहली बार अंकित गुप्ता ने प्रियंका से ब्रेकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है।

प्रियंका से ब्रेकअप पर बोले अंकित
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की लव स्टोरी टीवी शो उडारियां के सेट से शुरू हुई थीं। लंबे समय से दोनों एक-दूसरे के साथ खूबसूरत रिश्ते में थए। लेकिन अब ब्रेकअप की खबरों से उनके चाहने वालों का दिल बैठ गया है। वहीं अंकित ने ब्रेकअप की अफवाहों पर इंडिया फोरम से कहा, 'मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता।'

Ankit Gupta- Priyanka
Ankit Gupta- Priyanka

अंकित के इस जवाब से फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर उन्होंने प्रियंका से ब्रेकअप को कन्फर्म किया है या इनकार। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है, लेकिन अब भी उनकी प्रोफाइल पर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें मौजूद हैं।

4 साल से रिश्ते में हैं अंकित-प्रियंका
बताते चलें, अंकित और प्रियंका कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। टीवी सीरियल उडारियां से दोनों ने काम की शुरूआत की थी और इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया था। बिग बॉस 16 में भी दोनों साथ नजर आए थे। हालांकि उस दौरान उन्होंने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया और इस रिश्ते को एक-दूसरे के अच्छे दोस्त कहते हुए संबोधित किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका और अंकित एकसाथ अपकमिंग सीरीयल 'तेरे हो जाएं हम' में नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story