Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी ने घर पर कराई सत्यनारायण की कथा, प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सामने आया वीडियो

Devoleena Bhattacharjee
X
देवोलीना भट्टाचार्जी ने घर पर कराई सत्यनारायण की कथा, प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सामने आया वीडियो
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने घर पर सत्यनारायण की कथा सुनती नजर आ रही हैं। 

Devoleena Bhattacharjee: टीवी की मशहूर 'गोपी बहू' यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसे देखकर उनके फैंस प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाना शुरू कर दिए थे। हलांकि, इस पर एक्ट्रेस ने कोई ऑफिशियल अनाउंटसमेंट नहीं किया है। लेकिन कुछ दिन पहले रिएक्ट किया था। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा रखी थीं। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

देवोलीना ने घर पर कराई सत्यनारायण की कथा
दरअसल, रविवार को देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपने घर पर सत्यनारायण की कथा सुनती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। लेकिन वीडियो में वह अकेली पंडित के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पूरे 13 साल हो चुके हैं और जिसका सेलिब्रेशन उन्होंने पति और दोस्तों के साथ केक काटकर मनाया है।

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस दिया कैप्शन
एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन दिया कि ''हमने इस पूजा के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया। खीर, शीरा और घोल। यह घोल गेहूं के आटे, दूध, केले, चावल के आटे, गुड़ और चीनी से बनाया जाता है। यह प्रसाद हमेशा से ही हमारे घर की पूजा का मुख्य हिस्सा रहा है और हमने इस शुभ अवसर पर कुछ खास दोस्तों को भी इनवाइट किया और उनके साथ मिलकर हवन किया। यह वार्षिक अनुष्ठान वह है जहां हम अपने परिवार की भलाई के लिए भगवान सत्यनारायण का आशीर्वाद मांगते हैं। संयोग से इस दिन मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 13 साल पूरे कर लिए। हलांकि, मैं इसके बारे में भूल गई, लेकिन मेरे फैंस कभी नहीं भूलते। उन्होंने मुझे केक और फूल भेजे।''

इस टीवी शो से की थी करियर की शुरुआत
आपको बता दें, देवोलीना ने इमैजिन टीवी के शो 'संवारे सबके सपने प्रीतो' से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसमें वो गुरबानी ढिल्लों के रोल में नजर आई थीं। लेकिन अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस बन गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story