Deva Review: शाहिद कपूर ने वायलेंट बनकर काटा बवाल, दर्शकों को कैसी लगी देवा, जानें पहला रिव्यू

Deva Review: शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवा' आखिरकार 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें शाहिद एक इंटेंस पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
वहीं फिल्म के रिलीज होते ही फैंस का रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। जिसमें पर्दे पर शाहिद और पूजा की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ भरपूर रोमांस देखने को भी मिलेगा।
फिल्म देख क्या बोले दर्शक
फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। शाहिद के एक्शन अवतार और पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। कई दर्शकों ने इसे पावरफुल परफॉर्मेंस और सस्पेंस से भरपूर बताया है। एक यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया, तो वहीं दूसरे ने शाहिद कपूर के अभिनय की तारीफ करते हुए सुपरहिट परफॉर्मेंस कहा।
EPIC SUSPENSE ALERT😳❗
— Nikhil (@Nikhilchou94216) January 31, 2025
Shahid Kapoor as #Deva is ABSOLUTE FIRE 🔥 Nailing the mass character with perfection😎
The film is a MASTERFUL blend of CLASS and MASS❤️🔥 Interval verdict: #Deva is UNMISSABLE🤔😉#ShahidKapoor @shahidkapoor@hegdepooja #PoojaHegde pic.twitter.com/GstVuZaJ77
#Deva Review 🚨
— Marjina Sekh (@imMarjina) January 31, 2025
🔥 MASTERPIECE ALERT! ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ #ShahidKapoor delivers a career-defining performance as the fierce & unhinged cop, and Rosshan Andrrews crafts an absolute banger of an action thriller! The intensity, #Deva a must-watch.#planecrash pic.twitter.com/F9HGX9AaF1
क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी 'देवा'
फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट देखने लायक है। ट्रेलर ने पहले ही फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था, और अब शुरुआती रिव्यू भी काफी पॉजिटिव आ रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा कई दमदार सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं, जो इसकी कहानी को और भी रोचक बनाते हैं। लेकिन अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट हो पाती है या नहीं।
