Deva Review: शाहिद कपूर ने वायलेंट बनकर काटा बवाल, दर्शकों को कैसी लगी देवा, जानें पहला रिव्यू

deva review: Shahid kapoor pooja hegde film released know audience reaction
X
देवा फिल्म रिव्यू
Deva Review: साल के आखिरी दिन यानि शुक्रवार 31 जनवरी को शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। जानिए रिव्यू।

Deva Review: शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवा' आखिरकार 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें शाहिद एक इंटेंस पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

वहीं फिल्म के रिलीज होते ही फैंस का रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। जिसमें पर्दे पर शाहिद और पूजा की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ भरपूर रोमांस देखने को भी मिलेगा।

फिल्म देख क्या बोले दर्शक
फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। शाहिद के एक्शन अवतार और पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। कई दर्शकों ने इसे पावरफुल परफॉर्मेंस और सस्पेंस से भरपूर बताया है। एक यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया, तो वहीं दूसरे ने शाहिद कपूर के अभिनय की तारीफ करते हुए सुपरहिट परफॉर्मेंस कहा।


क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी 'देवा'
फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट देखने लायक है। ट्रेलर ने पहले ही फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था, और अब शुरुआती रिव्यू भी काफी पॉजिटिव आ रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा कई दमदार सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं, जो इसकी कहानी को और भी रोचक बनाते हैं। लेकिन अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट हो पाती है या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story