Squid Game 3: फिर शुरु होगा मौत का खेल! इस दिन से Netflix पर स्ट्रीम होगी 'स्क्विड गेम 3', जानें डेट

Squid Game 3 netflix announces release date for final season after accidental leak
X
नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज़ डेट का ऐलान किया।
Squid Game 3: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज में से एक, स्क्विड गेम का तीसरा सीजन बहुत जल्द रिलीज़ होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने Squid Game Season 3 की रिलीज़ डेट के ऐलान के साथ इस सीजन का पहला पोस्टर भी जारी किया है। जानिए कब रिलीज़ होगी सीरीज।

Squid Game 3: दुनियाभर में धूम मचाने वाली कोरियाई वेब सीरीज Squid Game के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस सीरीज का तीसरा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में Squid Game Season 3 की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि दर्शकों को इस बार ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यह सीजन उम्मीद से पहले ही आ रहा है। बता दें कि स्क्विड गेम का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को रिलीज़ हुआ था।

दरअसल, 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर Squid Game 3 का पहला पोस्टर जारी किया है। शेयर किए गए पोस्टर में पिंक आउटफिट में एक नकाबपोश गार्ड को दिखाया गया है, जो ग्रीन जंप सूट पहने एक खिलाड़ी को घसीटकर ताबूत की ओर ले जाता दिखाया गया है।

ये भी पढ़े- OTT Release January: कर लें तैयारी! इस वीकेंड आ रही हैं 5 धमाकेदार सीरीज और फिल्में, देखें लिस्ट
पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "27 जून को स्क्विड गेम सीज़न 3 देखें।" इसके अलावा कुछ दूसरी पोस्ट में स्क्विड गेम 3 के कुछ सीन्स की झलक देखने को भी मिली है। इन पोस्ट्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए सीजन में और भी खतरनाक और रोमांचक टास्क देखने को मिलेंगे।

36 दिन पहले आया था दूसरा सीजन
2021 में रिलीज़ हुए Squid Game के पहले सीजन ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। इसके अनोखे कॉन्सेप्ट, इंटेंस थ्रिलर और चौंकाने वाले ट्विस्ट ने इसे नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बना दिया था। तीन साल बाद, दिसंबर 2024 में दूसरा सीजन आया, जो जबरदस्त हिट रहा और इसका लास्ट एपिसोड सस्पेंस के साथ खत्म हुआ था। इसके बाद दर्शक तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब सीरीज की रिलीज़ डेट से दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ।

ये भी पढ़े- Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी 'पुष्पा 2', 23 मिनट एक्स्ट्रा सीन के साथ मिलेगा धमाकेदार अनुभव

कब रिलीज़ होगी Squid Game Season 3?
नेटफ्लिक्स के जारी किए गए पोस्टर के मुताबिक, Squid Game Season 3 27 जून 2025 में रिलीज़ होने जा रहा है। पोस्टर सामने आते ही फैंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस सीरीज में ली जंग-जे ने खिलाड़ी 456 की भूमिका अदा की है तो वहीं ली ब्युंग-हुन ने फ्रंटमैन का किरदार निभाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story