तेलुगू फिल्म संगठन से मिले CM रेवंत रेड्डी: 'पुष्पा 2' हादसे के बाद दी सख्त चेतावनी; स्पेशल स्क्रीनिंग पर लग सकता है बैन

CM Revanth Reddy meets Telugu film industry amid Pushpa 2 stamped row
X
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने तेलुगू फिल्म संगठन से मुलाकात की।
Telugu film industry: 26 दिसंबर को तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पुष्पा 2 स्क्रीनिंग हादसे के बाद उन्होंने फिल्मी हस्तियों को सख्त चेतावनी दी है।

Telugu film industry meets CM Revanth Reddy: अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' की संध्या थिएटर में स्पेशल स्क्रीनिंग में भगदड़ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस हादसे के बाद तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को मुलाकात की। इस मीटिंग में रेड्डी ने टॉलीवुड फिल्म संगठन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 'कानून और व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा'।

ये मीटिंग हाल ही में पुष्पा 2 स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे के बाद हुई है। बता दें, घटना के बाद सरकार और फिल्म जगत के बीच तनाव बढ़ गया था जिसको लेकर सीएम रेड्डी ने सख्त कदम उठाया था।

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Stampede Case: पुलिस ने किया तलब, थाने पहुंचे अल्लू अर्जुन; 4 घंटे तक चली पूछताछ

सरकार संग इस कार्यक्रम को खत्म करने के लिए ये बैठक हुई जिसमें तेलुगू अभिनेता नागार्जुन, वेंकटेश, दिल राजू और राघवेंद्र राव समेत एक्टर्स-डायरेक्टर्स और निर्माताओं ने सीएम से मुलाकात कर तेलुगु फिल्म उद्योग के भविष्य पर चर्चा की। इस बैठक में अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी शामिल थे।

सीएम रेड्डी ने फिल्मी हस्तियों को दी सख्त चेतावनी
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम रेवंत रेड्डी ने फिल्मी हस्तियों से कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान भीड़ नियंत्रण करना जितना पुलिस की जिम्मेदारी है, उतनी ही मशहूर हस्तियों की भी है। सीएम ने इस घटना के मद्देनजर अल्लू अर्जुन जैसे हाई-प्रोफाइल अभिनेताओं की प्राइवेट सिक्योरिटी फर्मों को भी बुलाया है। आरोप है कि भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान उनके बाउंसरों ने 'लापरवाही' बरती था।

सीएम रेवंत ने कथित तौर पर यह भी पुष्टि की कि तेलंगाना में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए अब परमिट नहीं दिए जाएंगे, और टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी, फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग में बैन लगाया जा सकता है।

पुष्पा 2 स्क्रीनिंग हादसे के बाद बढ़ा तनाव
बता दें, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें एक्टर अल्लू अर्जुन बिना पुलिस और सुरक्षा इंतजामों के वहां पहुंच गए थे। इस दौरान भगदड़ मच गई जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हुई और उसा 8 साल का बेटा गंभीर घायल हो गया, जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती है। इसको लेकर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और रिहाई हो चुकी है। फिलहाल हैदराबाद पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं इस हादसे के बाद तेलंगाना सरकार और फिल्म इंडस्ट्री के बीच तनातनी आ गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story