Bigg Boss 18: सलमान के शो में एक और टीवी स्टार की होगी एंट्री! 'नादान परिंदे' का ये फेम एक्टर मचाएगा धमाल

Big Boss 18
X
सलमान के शो में एक और टीवी स्टार की होगी एंट्री! 'नादान परिंदे' का ये फेम एक्टर मचाएगा धमाल
टीवी का कंटोवर्शियल शो बिग बॉस 18 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक और नाम सामने आया कि 'नादान परिंदे' के फेम एक्टर करम राजपाल शो का हिस्सा बन सकते हैं।

Bigg Boss 18: टीवी का कंटोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंटेस्टेंट के कई नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच एक और नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि 'नादान परिंदे' के फेम एक्टर करम राजपाल इस शो में हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन इस पर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है।

बिग बॉस 18 में होगी इस धमाकेदार एक्टर की एंट्री
दरअसल, इंडिया फोरम के मुताबिक, करम को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया था और माना भी जा रहा है कि वह शो में आ सकते हैं। अगर ये सच होगा, तो उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे। हालांकि, इस बार बिग बॉस थीम और नए लोगो को लेकर काफी सुर्खियों में है। वहीं हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में सलमान खान ने शो की नई थीम का खुलासा किया है, जो अब तक की थीम्स से बिल्कुल अलग और अनोखी है। इस सीजन में भी घर के अंदर कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को भी मिल सकते हैं।

करम का टीवी करियर
अगर 33 साल टीवी स्टार करम की करियर की बात करें, तो उन्होंने टीवी शो 'परिचय' से पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके बाद वह 'मेरे अंगने में', 'गुड़िया हमारी सभी पर भारी', 'कयामत से कयामत तक', 'रंग जाऊं तेरे रंग में', 'मनमोहिनी', 'इश्क की दास्तां नागमणि', 'नादान परिंदे' और 'हमारी सास लीला' जैसे कई शो में काम कर चुके हैं। इसके अलावा करम पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे अब बिग बॉस में उन्हें देखना बेहद दिलचस्प होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story