B Praak: जब नवजात बच्चे ने पैदा होते ही तोड़ा दम, बी प्राक ने सुनाया मौत के बाद बेटे को दफनाने का दर्द

B Praak and his wife breaks down when he lost his newborn son
X
B Praak
B Praak: सिंगर बी प्राक ने उस बात का खुलासा किया है जब उनके नवजात बेटे ने जन्म लेने के कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया था। सिंगर की पत्नी के एक सवाल से आज भी उनका मन भारी हो जाता है।

B Praak: मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक आज ऐसा नाम बन चुके हैं जिससे शायद ही कोई वाकिफ न हो। तेरी मिट्टी, सारी दुनिया भुला देंगे, मन भरया जैसे सुपरहिट गाने दे चुके बी प्राक आज सफलता के शिखर पर हैं। बी प्राक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी निजडी जिंदगी से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया है जो हर किसी को झकझोर कर रख देगा।

बेटे की मौत से टूट गए थे बी प्राक
सिंगर ने उस बात का जिक्र किया जब एक-एक कर उनके परिवार से 3 लोगों का निधन हुआ। पहले अपने चाचा जी फिर पिता की मौत से वह जितने दुखी थे उससे ज्यादा सदमा उन्हें तब पहुंचा जब उनके नवजात बच्चे ने पैदा होते ही दम तोड़ दिया।

उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट सिंगर ने कहा कि उनके नवजात बेटे को खोने के गम से वह कई समय तक उबर नहीं पाए थे। उन्होंने बच्चे की मौत के बारे में अपनी पत्नी तक को नहीं बताया था जिसकी वजह से वह उनसे नराजा रहती थीं। उन्होंने कहा- 'मुझे समझ नहीं आता था कि मैं पत्नी मीरा को कैसे समझता। डॉक्टर ने मुझसे बच्चे की मौत के बारे में पहले ही बता दिया था। पर मैं अपनी पत्नी को ये बोलता रहा कि बच्चा एनआईसीयू में है। अगर मैं उसे बता देता तो वह ये बात झेल नहीं पातीं।'

उन्होंने आगे कहा- 'जब मैं बेटे का अंतिम संस्कार करके आया तो पत्नी ने कहा तू दफना आया ना... एक बार मुझे दिखा तो देते उसे।' सिंगर ने कहा कि आज भी पत्नी का ये सवाल उन्हें मन में कचोटता है।

बता दें, बी प्राक और मीरा ने साल 2022 में दूसरी बार पैरेंट्स बनने की गुड न्यूज शेयर की थी। लेकिन सिंगर का ये खुशी का पल उस वक्त टूट गया, जब डिलीवरी के तीन दिन बाद उनके नवजात बच्चे की मौत हो गई। सिंगर ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story