IGL Controversy: विवादों के बीच आशीष चंचलानी ने जारी किया पहला Video, परेशान हालत में बोले- 'लड़ लेंगे'

Ashish Chanchlani shares emotional video amid India’s Got Latent row, says I will fight
X
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद में आशीष चंचलानी का नाम भी शामिल है।
Ashish Chanchlani : 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कमेंट विवाद में फंसे यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह परेशान दिख रहे हैं। उन्होंने लोगों से सपोर्ट करने की अपील की है।

Ashish Chanchlani Video: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद इस कदर छाया है कि इसमें शामिल होने वाले सभी पैनलिस्ट इसके लपेटे में आ चुके हैं। शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक कॉमेंट्स के बाद आशीष चंचलानी भी इसमें उलझ गए हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल और दर्जनों पुलिस शिकायतों में नाम उलझने के बीच आशीष चंचलानी काफी सदमे में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर इस विवाद के बीच अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह काफी परेशान हालत में दिख रहे हैं।

इमोशनल हुए आशीष चंचलानी
विवादों के बीच आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर अपना पहला वीडियो जारी किया जिसमें वह कह रहे हैं- 'हैलो दोस्तों, मैंने आप लोगों के मैसेजेस पढ़े हैं.... मैंने सोचा कि मैं आप लोगों से बात कर लेता हूं। अब वीडियो बनाया तो समझ ही नहीं आ रहा कि क्या कहूं। ....लड़ लेंगे सिचुएशन से... सीखेंगे इससे भी कुछ नया। मैं बस रिक्वेस्ट करता हूं मेरी फैमिली और मुझे याद रखना, अपनी प्रार्थनाओं में रखना। जब भी हम वापस आएं... मेरा काम थोड़ा इधर-उधर हो गया है, लेकिन जब भी वापस आऊं तो मुझे सपोर्ट करना। हम कड़ी मेहनत करेंगे। सभी लोग ध्यान रखो।'

ये भी पढ़ें- रणवीर अल्लाहबादिया को SC से राहत: दोबारा शुरू कर सकेंगे पॉडकास्ट; कोर्ट में बोले- 'ये मेरी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा'

बता दें, आशीष चंचलानी भी इंडियाज़ गॉट लेटेंट के उस एपिसोड में नजर आए थे जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने अश्लील कमेंट किया था। विवाद के बाद आशीष चंचलानी को पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते भी देखा गया। उनसे साइबर सेल और पुलिस की पूछताछ चल रही है। हालांकि चंचलानी ने फैंस से सपोर्ट करने की अपील की है।

दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को अपना द रणवीर शो वापस शुरू करने की इजाजत दे दी है। अब वह कुछ शर्तों के साथ अपना शो दोबारा शुरू कर सकते हैं। वहीं समय रैना पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story