'मेरा मकसद बस लोगों को हंसाना था': समय रैना ने अपने YouTube से डिलीट किए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी Video

Samay Raina deletes all videos of Indias Got Latent from YouTube after Ranveer Allahbadia controver
X
समय रैना ने अपने YouTube से डिलीट किए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी Video
Indias Got Latent: कॉमेडियन समय रैना ने अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हुए विवाद के बाद इसके सभी एपिसोड यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस विवाद पर पहला रिएक्शन दिया है।

Indias Got Latent Controversy: कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हुए बवाल के बाद शो के ऑर्गनाइजर समय रैना का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने विवाद के बाद अपने यूट्यूब चैनल से इस शो के सभी एपिसोड वीडियो डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने एक्स और इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था।

'ये सब झेलना मुश्किल हो रहा है'
आरोप हैं कि समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी समेत जज के पैनल पर अन्य लोग शामिल हुए थे जिन्होंने अश्लील कॉमेडी को प्रमोट किया। इसे लेकर शो के सभी आयोजकों और बतौर जजेस भाग लेने वाले 30-40 गेस्ट पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने केस दर्ज किया है। इसी बीच समय रैना ने कड़ा कदम उठाते हुए अपने यूट्यूब से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियोज डिलीट करते हुए कहा कि जो कुछ भी उनके साथ हो रहा है उसे झेलना मुश्किल हो रहा है।

समय रैना ने एक्स पर लिखा- "जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उनके साथ अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके।"

ये भी पढ़ें- 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' विवाद: समय रैना विदेश में, अलाहबादिया का बयान लेगी पुलिस; शो में शामिल 30-40 लोगों पर केस दर्ज

'स्क्रिप्टेड नहीं होता शो'
बता दें, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्ली कॉमेडी करने और गाली-गलौच वाली भाषा का उपयोग करने पर असम और मुंबई पुलिस ने रणवीर अलाहबादिया, समय रैना समेत अन्य 6 पर केस दर्ज किया है। वहीं बुधवार को आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने बयान में खुलासा किया कि शो में जो जजेस के रिएक्शन होते हैं वे स्क्रिप्टेड नहीं होते और ना ही ये शो स्क्रिप्टेड होता है। जजेस को इसमें खुलकर बोलने की आजादी दी जाती है।

फिलहाल पुलिस ने समय रैना और रणवीर अलाहबादिया के बयान नहीं लिए हैं। जल्द ही दोनों अपने स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story