Aashiqui 3 Release Date: पुष्पा-2 की श्रीलीला करेंगी कार्तिक आर्यन संग आशिकी; टीजर ने मचाया बवाल

Anurag Basu announces Aashiqui 3 release date: Pushpa 2s Srileela to romance Kartik Aaryan, watch v
X
Aashiqui 3 Release Date: पुष्पा-2 की श्रीलीला करेंगी कार्तिक आर्यन संग आशिकी; टीजर ने मचाया बवाल।
Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म आशिकी -3 का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में कार्तिक एक्ट्रेस श्रीलीला संग आशिकी करते नजर आ रहे हैं।

Aashiqui 3 Teaser- Release Date: कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म आशिकी -3 (Aashiqui 3) की पहली झलक सामने आ गई है। फिल्म निर्माता अनुराग बसु की इस म्यूजिकल फिल्म को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं कि आखिर कार्तिन आर्यन संग कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगा। शनिवार को, फिल्म के निर्माता ने फिल्म का पहला लुक और टीजर वीडियो रिलीज करके एक्ट्रेस के चेहरे के साथ-साथ फिल्म की रिलीज टाइमलाइन से भी पर्दा उठा दिया है।

इस टीजर ने लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और पुष्पा-2 की एक्ट्रेस श्री-लीला एक रोमांटिक कपल के तौर पर नज़र आएंगे। फिल्म का टीजर दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट हो गया है, और इसकी रिलीज़ को लेकर अब काफ़ी चर्चा हो रही है।

य़े भी पढ़े-ः VIDEO: ISPL फाइनल में अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन के झुककर छुए पैर, बेटी नितारा ने भी जीता दिल

Aashiqui 3 का देखें टीजर
फिल्म की टीडर वीडियो में कार्तिक आर्यन बिल्कुल एक नए लुक में नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्हें लंबे बाल और दाढ़ी हैं। वह एक आशिक के रॉकस्टार अवतार में गिटार बजाते हुए और "तू मेरी जिंदगी है" गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद के टीजर में कार्तिक और श्रीलीला के बीच रोमांटिक पल दिखाई देते हैं।

एक सीन में, श्रीलीला कार्तिक के साथ बाइक पर बैठी होती हैं और उसे गले लगा रही होती हैं। अगले सीन में वे किसी जगह पर बैठे होते हैं, जहाँ कार्तिक सिगरेट पीते हुए गिटार बजा रहे हैं और स्रीलीला उनके कंधे पर सर रखकर उन्हें सुन रही होती हैं।

Aashiqui 3 इस दिन होगी रिलीज
कार्तिक आर्यन अपनी पिछली रिलीज भूल भुलैया 3" (2024) की तरह, इस साल दिवाली पर भी छाए रहने वाले हैं। दरअसल, डायरेक्टर अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म आशिकी भी इस दिवाली के दौरान रिलीज होगी। फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक को शाउटआउट दिया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लव स्टोरीज़ की खूबसूरती… पैशन, रोमांस और म्यूज़िक! सुपर वाइब! सभी सही हैं!!! एक्साइटेड हूँ।”

undefined
Aashiqui 3 Release Date

बता दें, स्रीलीला को हाल ही में अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" के डांस नंबर "किस्सिक" में देखा गया था। जिन्हें अब आशिकी-3 के में फीमेल लीड के रूप में पेश किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story