Anupama Spoiler: पार्टनरशिप के पेपर्स देखकर हैरान होगी अनुपमा, राही से माफी मांगेगी पाखी, शो में आएगा ट्विस्ट

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों भयंकर हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा को पाखी के पास से घुंघरू मिलती है जिससे वह समझ जाती है कि राही की घुंघरू से छेड़छाड़ जरूर पाखी ने किया है और फिर जाकर उसके रूम की चैक करने लगती है। इस दौरान उसे काफी सारे घुंघरू मिलते हैं। इसके बाद अनुपमा पाखी पर खूब भड़कती है और उसे घर से बाहर कर देती है।
पार्टनरशिप के पेपर्स देखकर हैरान होगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि सुबह होते ही राही कृष कुंज में आएगी और अनुपमा उसे देखकर काफी खुश हो जाएगी। लेकिन जैसे ही राही अनुपमा के हाथ में पार्टनरशिप के पेपर्स थमाएगी, वह देखकर हैरान हो जाएगी। इतना ही नहीं, तोषू और बा राही पर खूब चिल्लाने लगेंगे। लेकिन तब राही भी जवाब देकर सबका मुंह बंद कर देगी और बोलेगी कि अनु की रसोई का आइडिया मेरे पॉप्स का था और उन्होंने आपकी बहुत मदद की।
अनुपमा की शर्तें मानेंगी राही
इसके साथ ही शो में अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा राही की बात मानने की लिए कुछ शर्तें रखेगी और राही उसकी शर्त मान जाएगी। जिसके बाद अनुपमा राही को अनु की रसोई का पार्टरनशिप मान लेगी और पेपर्स पर साइन कर देगी। लेकिन शाह परिवार के बाकी लोग उसे रोकने की कोशिश करेंगे।। इसके बाद माही और प्रेम एक-दूसरे से बात कर रहे होंगे। तभी राही आ जाएगी और उसे देखकर प्रेम राही के बारे में सोचने लगेगा।
ये भी पढ़े- बच्चे को लेकर रूही और अभिरा से छिड़ेगी बहस, पैसे देकर नर्स का मुंह बंद करेगा रोहित
राही से माफी मांगेगी पाखी
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि दूसरी तरफ, पाखी बा को फोन करेगी और बोलेगी कि आपको एक बार भी अपनी बेटी की याद नहीं आई। तब बा भी बोलेंगी कि तुझे क्या जरूरत थी उसके घुंघरू से छेड़छाड़ करने की। दूसरी तरफ, ईशानी खूब रोएगी और बोलेगी कि मेरी मां को अनुपमा मां ने बाहर निकाल दिया। हालांकि, अंश, परी, माही उसे समझाने की कोशशिश करेंगे। लेकिन वह चुप नहीं होगी। तभी अनुपमा आएगी और सब उससे पाखी को माफ करके वापस लाने को बोलेंगे। तभी अनुपमा बोलेगी कि तुम लोग उसे बुला लो, लेकिन उसे राही से अपनी गलती की माफी मांगनी पड़ेगी। तभी वो यहां रह सकती है।
