Anupama Spoiler: प्रेम और राही की शादी में होगा जबरदस्त हंगामा, अनुपमा मारेगी गौतम को थप्पड़

Anupama Spoiler 6 March 2025: There will be a huge uproar at Prem and Rahis wedding, Anupama will s
X
अनुपमा मारेगी गौतम को थप्पड़
Anupama Spoiler: अनुपमा में प्रेम और राही की शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। लेकिन शादी में जबरदस्त हंगामा होने वाला है, जहां अनुपमा प्रेम के जीजा गौतम को जोरदार थप्पड़ जड़ने वाली हैं।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में प्रेम और राही को सात फेरे में बंधते दिखाया जाएगा। दोनों परिवार शादी को लेकर खूब खुश हैं, लेकिन प्रेम का जीजा गौतम इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं है और वह शादी में जोरदार तमाशा करने वाला है। लेकिन इस बार अनुपमा उसे छोड़ने वाली नहीं हैं।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि राही और प्रेम चोरी-छिपे मिलने जाते हैं, जिस पर अनुपमा दोनों को जमकर फटकार लगाती हैं। अनुपमा के साथ-साथ बापू जी भी दोनों को खूब डांटते हैं। इसके बाद सब शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं। वहीं राही और प्रेम भी शादी के लिए तैयार होने लगते हैं। दोनों शादी के जोड़े में बहुत प्यारे लगते हैं।

अनुपमा करेगी बारातियों का स्वागत
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार धूमधाम से बारात लेकर अनुपमा के घर आता है। पराग और ख्याति बहुत खुश होते हैं और नाचते हुए दिखाई देते हैं। वहीं प्रेम भी पूरे परिवार के साथ खुशी से नाचता दिखाई देता है। अनुपमा सभी बारातियों को माला पहनाकर धूमधाम से स्वागत करती हैं।

गौतम को थप्पड़ मारेगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। जहां प्रेम का जीजा गौतम नया तमाशा खड़ा करने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि गौतम प्रार्थना को अनुपमा के घर पर एक कमरे में बंद करके उसे टॉर्चर कर रहा होता है। तभी वहां अंश आ जाता है, जिसे देखकर गौतम कहता है कि तुम्हारे पीछे-पीछे तुम्हारा आशिक भी आ गया।

ये भी पढ़ें- Breakup: पहली मुलाकात में प्यार... उड़ी शादी की खबरें, अब 2 साल में टूटा तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता!

अंश गौतम को रोकता है। वहीं गौतम गुस्से में अंश को लात मार देता है, जिसे अनुपमा गिरने से बचा लेती हैं। गौतम की इस हरकत पर अनुपमा गौतम को जोरदार थप्पड़ मारती हैं और कहती हैं, "शादी है तो थोड़ा धूमधड़ाका, थोड़ी आतिशबाजी तो चलती है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story