प्रेम और ख्याती की जिंदगी में आएगा बड़ा तूफान: खुशियों को जलाकर राख कर देगा यह नया शख्स

Anupama spoiler 26 March: A big storm will come in the life of Prem and Khyati, this person will bur
X
प्रेम और ख्याती कि जिदंगी मे आएगा तूफान
Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में एक नए शख्स की एंट्री होने जा रही है, जो प्रेम और ख्याति की जिंदगी में तूफान लाकर रख देगा। जानिए कौन है यह नया शख्स।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि सीरियल में एक नए शख्स की धमाकेदार एंट्री होने वाली है, जिसकी वजह से प्रेम और ख्याती की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है। जिसका असर राही और प्रेम की जिंदगी पर भी पड़ने वाला है। वहीं दूसरी तरफ शो में धीरे-धीरे राघव के अतीत से भी पर्दा उठने वाला है।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि राही को अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है और इसके बाद राही और प्रेम वापस कोठारी परिवार आ जाते हैं। जिसकी वजह से ख्याती बहुत खुश होती है और कान्हा जी को धन्यवाद देती है।

ये भी पढ़ें- कॉन्सर्ट में फूट-फूट कर रोने लगीं नेहा कक्कड़: चिढ़कर फैंस ने बोला- वापस जाओ; जानें क्या है वजह

वहीं अनुपमा की मुलाकात राघव की मां से होती है, जो मंदिर में अपने बेटे राघव से मिलने की प्रार्थना करती है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा राघव को उसकी मां से मिलाने का फैसला लेती है।

शो में होगी नए शख्स की एंट्री
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि नीले कपड़ों में एक आदमी कुर्सी पर बैठा होता है। उसके हाथ में ख्याति और प्रेम का फोटो होता है, जिसमें से वह प्रेम का फोटो लाइटर से जला देता है। जिसे देखकर यह साफ हो गया है कि इस नए शख्स का ख्याति के साथ कोई तो रिश्ता है, जिसका आने वाले एपिसोड में पता चलने वाला है।

अनजान शख्स बचाएगा राही की जान
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही की गाड़ी खराब हो जाती है, जिसे ड्राइवर ठीक कर रहा होता है। वहीं राही सड़क पर खड़ी होकर फोन पर किसी से बात कर रही होती है। तभी वहां एक गाड़ी आती है, जिससे राही की टक्कर होने वाली होती है, जिसे एक अनजान शख्स बचा लेगा। जिसके बाद शो में थोड़ा सा एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story