मनोज भारतीराजा की कार्डियक अरेस्ट से मौत: 48 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक में इंडस्ट्री

Tamil actor manoj bharathiraja dies of cardiac arrest at the age of 48, industry in mourning
X
मनोज भारतीराजा की कार्डियक अरेस्ट से मौत
Manoj Bharathiraja Death: तमिल अभिनेता मनोज भारतीराजा की 48 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है।

Manoj Bharathiraja Death: तमिल इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म डायरेक्टर भारतीराजा के बेटे और अभिनेता मनोज भारतीराजा का 48 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत मंगलवार शाम कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है। इसकी जानकारी उनके एसोसिएशन नदिगर संगम ने एक्स पर पोस्ट कर दी, जिसमें लिखा, "निर्देशक भारतीराजा के बेटे मनोज भारतीराजा का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।"

एमके स्टालिन ने जताया शोक
अभिनेता के निधन पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शोक जताया है। सीएम स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- "अभिनेता और निर्देशक भारतीराजा के बेटे श्री मनोज भारती के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। इतनी कम उम्र में उनका अप्रत्याशित निधन अत्यंत दुखद है। मैं निर्देशक इमायम भारतीराजा, उनके परिवार और फिल्म उद्योग के मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

सेलेब्स ने जताया दुख
मनोज भारतीराजा के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। एक्ट्रेस खुशबू सुंदर और डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने उनके निधन पर दुख जताया है। खुशबू सुंदर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "मुझे यह सुनकर बहुत सदमा लगा कि मनोज अब हमारे बीच नहीं हैं। उनकी अचानक मौत से बहुत दुख हुआ। वह सिर्फ 48 साल के थे। भगवान उनके पिता भारतीराजा और उनके परिवार को इस दुख को सहने की ताकत दे। मनोज, आपकी कमी खलेगी। ओम शांति।"

साल 1999 से की थी एक्टिंग की शुरुआत
मनोज भारतीराजा ने साल 1999 में आई फिल्म 'ताज महल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता भारतीराजा ने किया था। इसके बाद उन्होंने 'ईरा नीलम' और 'वरुशामेल्लम वसंतम' सहित कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि मनोज ने साल 2023 में रोमांटिक ड्रामा 'मार्गजी थिंगल' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। मनोज को आखिरी बार साल 2024 में प्राइम वीडियो के 'स्नेक एंड लैडर्स' में देखा गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story