Anupam Kher: चुनावी नतीजे आने के बाद अनुपम खेर ने बताई सच्चाई, कहा- 'ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं'

Anupam Kher
X
चुनावी नतीजे आने के बाद अनुपम खेर ने बताई सच्चाई, कहा- 'ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं'
मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई। वहीं बीजेपी के चौंकाने वाले नतीजे सामने आने बाद अनुपम खेर ने एक नोट शेयर किया है। जिसे देखकर लोग राजनीतिक से जोड़ने लगे हैं।

Anupam Kher: मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका हैं। वहीं इस बार बीजेपी के चौंकाने वाले नतीजे सामने हैं। जिसके बाद दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक नोट लिखा है। जिसका टाइटल सच्चाई रखा है। हलांकि, इस पोस्ट को लोग राजनीतिक जोड़ रहे हैं। जिसकी वजह यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अनुपमा खेर ने सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई
वैसे तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने चुनाव जीता है, लेकिन राजनीतिक दल कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में सीटें हार गया। इसमें सबसे जरूर थी फैजाबाद सीट, वह निर्वाचन क्षेत्र जहां राम मंदिर प्रमुख मुद्दा था। अब इन सबको देखते हुए अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिस देखकर लोगों को ऐसा लग रहा है कि एक्टर ने ईमानदार नेता और उनके प्रयासों के बारे में बात करते हुए इस पोस्ट को लिखा है। वहीं राजनीति से जुड़े होने की वजह से अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


पोस्ट शेयर कर कही ये बात
अनुपम खेर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ''कभी कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए। जंगल में सीधे तने वाले पेड़ ही सबसे पहले काटे जाते हैं। बहुत ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं। पर फिर भी वह अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता। इसलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है।''

अनुपम खेर पर फैंस कर रहे हैं कमेंट
आपको बता दें, अनुपम खेर की इस पोस्ट पर 50 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं। फिलहाल राजनीतिक दल फैजाबाद सीट हार गई हो, लेकिन बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी एनडीए ने कई सीटों से जीत हासिल कर ली हैं। इनमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में जीतना और कंगना रनौत का मंडी में शानदार प्रदर्शन करना शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story