I love You: अनन्या पांडे के बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने कन्फर्म किया रिलेशनशिप! वॉकर ब्लैंको ने कही दिल की बात

Ananya Panday rumoured boyfriend Walker Blanco confirms relationship Says I love you
X
अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको की डेटिंग की अफवाहे हैं।
Ananya Panday: अनन्या पांडे 30 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने एक्ट्रेस को खास पोस्ट के साथ विश किया है जिससे उनके रिलेशनशिप की मुहर लग रही है।

Ananya Panday Relationship: एक्ट्रेस अनन्या पांडे 30 अक्टूबर को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फिल्मी करियर से लेकर लुक्स तक अनन्या अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। पिछले कुछ समय से उनके लव अफेयर और रिलेशनशिप को लेकर कई अफवाहे हैं, जो अब कन्फर्म होती दिख रही हैं।

अनन्या और वॉकर ब्लैंको का अफेयर
दरअसल राधिका और अनतं अंबानी की शादी और प्री-वेडिंग के समय से खबरें थीं कि अनन्या को उनकी जिंदगी में दोबारा प्यार मिल गया है और वह विदेशी मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। कुछ समय से दोनों की डेटिंग की खबरें भी खूब लाइमलाइट में हैं। वहीं अब अनन्या के 26वें बर्थडे पर वॉकर ब्लैंको ने एक्ट्रेस को बर्थडे विश करते हुए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है। जिससे लग उनके रिलेशनशिप पर मुहर लगती दिख रही है।

Walker Blanco Instagram Story
Walker Blanco Instagram Story

ब्लैंको ने अनन्या को किया बर्थडे विश
अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ब्लैंको ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। फोटो किसी डिनर डेट की लग रही है। तस्वीर में अनन्या कैमरे के लिए प्यार भरी मुस्कान के साथ पोज दे रही हैं। वहीं वॉकर ब्लैंको ने रेड हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है- "हैप्पी बर्थडे ब्यूटिफुल, आप बहुत खास हो। आई लव यू एन्नी...!!" इससे साफ झलक रहा है कि ब्लैंको ने अनन्या संग रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है।

हालांकि दोनों ने अब तक इस अफेयर को कन्फ्रर्म नहीं किया औ ना ही रिलेशनशिप में होने की डायरेक्ट पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या और वॉकर ब्लैंको की मुलाकात अनंत अंबानी की शादी में ही हुई थी।

वहीं साल 2024 की शुरुआत में अनन्या और एक्टर आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद उनका नाम अब ब्लैंको संग जुड़ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story