Ananya Panday Sexy Mini Dress: इटली में छुट्टियां एन्जॉय करती एक्ट्रेस अनन्या पांडे, स्लिप मिनी ड्रेस ने बना दिया लोगों का मूड़!

Ananya Panday Sexy Mini Dress: एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों इटली में छुट्टियां मना रही हैं और अपने लेटेस्ट लुक्स से हमें भी वेकेशन मूड में ले जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक मिनी ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखकर हर कोई दीवाना होने लगा है। इस खूबसूरत ड्रेस के जरिए उन्होंने इटली की सड़कों को ही अपना रैंप वॉक बना लिया है।
बता दें, अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वह एक बेहद हॉट और ग्लैमरस स्लिप ड्रेस में दिखीं। इस ड्रेस की सबसे खास बात थी उसका ब्लैक बैकड्रॉप जिस पर गोल्डन और सिल्वर कलर की हैवी एंब्रॉयडरी की गई थी। यह चमकदार मिनी ड्रेस पतले स्ट्रैप्स और फिटेड बॉडीस के साथ नजर आई, जिसकी नेकलाइन ने पूरे लुक को अलग बना दिया है।
अनन्या का पार्टी रेडी ड्रेस लुक
चौंकाने वाली बात यह थी कि, अनन्या ने इस बोल्ड और पार्टी रेडी ड्रेस को दिन के उजाले में पहना, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि, यह आउटफिट किसी भी पार्टी में कहर ढा सकता है। इसकी खास बात यही है कि, यह खुद में एक स्टेटमेंट पीस है। इसमें ना ज्यादा एक्सेसरीज की जरूरत है और ना ही ज्यादा मेकअप की।
इसे भी पढ़े: Ananya Panday: 'केसरी 2' के प्रीमियर पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे आईं नजर, बैगनी साड़ी पर टिकी रह गई फैंस की नजरें
अनन्या का मेकअप कैसा था
मेकअप की बात करें तो अनन्या ने अपने इस लुक को बोल्ड टच देते हुए ग्लैमरस मेकअप चुना। उन्होंने अपनी आंखों को गोल्डन आईशैडो से हाइलाइट किया, जिससे उनकी आंखों में एक खास चमक नजर आई। साथ ही उनके चीकबोन्स पर ब्लश और हाइलाइटर की मदद से एक रिफ्रेशिंग ग्लो देखा गया। इस लुक को पूरा करते हुए उन्होंने गहरे रेड कलर की लिपस्टिक लगाई, जो उनके पूरे गेटअप को एक क्लासिक फील दे रहा था।
अनन्या की हेयरस्टाइल कैसी थी
हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया, जिसमें एक साइड को पीछे टक किया गया और दूसरी साइड से चेहरे के पास खुला छोड़ा गया। यह हेयरस्टाइल पूरे लुक में बैलेंस बनाए रखता है और चेहरे की खूबसूरती को उभारता है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि, एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इस वेकेशन लुक में एक बार फिर बता दिया कि, वह फैशन और स्टाइल की असली क्वीन हैं। उनकी ये तस्वीरें न सिर्फ ट्रेंड कर रही हैं, बल्कि पार्टी में जाने वाली लड़कियों के लिए बेहतरीन ऑप्शन दे रही हैं।
