अनंत-राधिका की हल्दी का Video Viral: मुकेश अंबानी ने वाइफ नीता पर उड़ेला हल्दी भरा टब, मौज मस्ती में डूबे रणवीर-हार्दिक

Anant-Radhika Haldi Video
X
Anant-Radhika Haldi Video
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी का अनदेखा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो में नीता और मुकेश अंबानी जमकर एंजॉय करते दिख रहे हैं। तो वहीं रणवीर और हार्दिक पांड्या की जोड़ी सबका ध्यान खींच रही है।

Anant-Radhika Haldi Viral Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी देश की सबसे बड़ी शादी में से एक रही। 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे अनंत की शादी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बोटी राधिका से हुई। शादी के सभी समारोह बड़े ही ग्रैंड तरीके से हुए थे। संगीत, हल्दी, शुभ विवाह से लेकर मंगल उत्सव तक अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन्स बड़े ही धूम-धाम से हुए थे जिसकी झलकियां इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

अनंत-राधिका की हल्दी का वीडियो वायरल
इसी बीच अब उनकी हल्दी सेरेमनी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस अनदेखे वीडियो में हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं। मेहमान भी खुशी में जमकर नाचते नजर आए। लेकिन इस वीडियो में सबसे ज्यादा नजरें नीता और मुकेश अंबानी पर टीकी रह गईं। नीता-मुकेश का ऐसा अंदाज शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा। दोनों ने अपने बेटे-बहू की हल्दी में खूब मस्ती की है। ये वीडियो सेलेब्रिटी पैपराजी मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

जमकर जश्न मनाते दिखे नीता-मुकेश अंबानी
वीडियो में अनंत अपनी सभी गेस्ट के ऊपर हल्दी से भरा टब को उलटाकर उन्हें हल्दी लगा रहे हैं। राधिका भी जमकर डांस करते हुए एंजाय कर रही हैं। वीडियो में अनंत अपनी मां नीता पर भी हल्दी उड़ेलते नजर आए तो वहीं पापा मुकेश के गालों पर अपने हाथों से हल्दी लगाते दिख रहे हैं। मुकेश भी वाइफ नीता पर हल्दी का टब उड़ेलते दिखे। तो वहीं अभिनेता रणवीर सिंह और हार्दिक पांड्या जमकर ताल से ताल मिलाते जश्न मनाते दिखे।

रणवीर-हार्दिक की जोड़ी ने खींचा ध्यान
अनंत-राधिका की हल्दी का ये अनदेखा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। नीता-मुकेश का ये अंदाज देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। फैंस रणवीर और हार्दिक की एनर्जी की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- रणवीर और हार्दिक इतना एंजॉय करते दिख रहे हैं जैसे उन्होंने अपनी शादी में भी इतना एंजॉय नहीं किया होगा। अन्य ने लिखा- रणवीर ने पूरी पैसा वसूल परफॉर्मेंस दी है।

Instagram Comments

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story