Watch: सालों बाद सलमान खान के पिता से मिले अमिताभ बच्चन, गले लगाकर सलीम खान को दिया सहारा

Amitabh Bachchan hugs Salman Khan father Salim Khan at Manoj Kumar funeral, Video
X
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए अमिताभ बच्चन और सलीम खान।
Manoj Kumar Funeral: 5 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने तमाम सितारे शामिल हुए। अमिताभ बच्चन सालों बाद पुराने दोस्त सलीम खान से मिले।

Amitabh Bachchan meets Salim Khan: दिग्गज वेटरन एक्टर मनोज कुमार शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। 5 अप्रैल को मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ पहुंचे, वहीं प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर, राजपाल यादव, सलीम खान, अन्नू मलिक समेत कई सितारे लीजेंडरी के अंतिम दर्शन करने आए। इस दौरान बिग बी और सलीम खान के बीच खास पल देखने को मिला।

सलीम खान को सहारा देते दिखे अमिताभ
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में अमिताभ बच्चन सलमान खान के पिता और अपने पुराने दोस्त सलीम खान को देखते ही उनकी ओर बढ़े और अपने पुराने दोस्त को देखकर गले लगा लिया। बिग बी ने सलीम खान का हाथ थामा और आगे बढ़ने लगे। फिर हेल्पर को उनकी मदद करने को कहा। दोनों ने थोड़ी देर बातचीत की और फिर गले मिले।

ये भी पढ़ें- मनोज कुमार को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पंचतत्व में विलीन 'भारत कुमार'; अमिताभ समेत कई दिग्गज पहुंचे

अमिताभ के बेटे-अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी दिग्गज राइटर सलीम खान को गले लगाकर ग्रीट किया। इसके बाद अभिषेक अरबाज खान से भी मिले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सलीम खान-अमिताभ बच्चन की फिल्में
बता दें, सलीम खान ने 1970 और 1980 के दशक में अमिताभ बच्चन के लिए कई फिल्मों की कहानी लिखी हैं। इनमें सलीम-जावेद (अख्तर) की जोड़ी ने शोले (1975), डॉन और त्रिशूल (1978), काला पत्थर (1979) और दोस्ताना और शान (1980) जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों की पटकथा की वजह से अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का टाइटल मिला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story