Photos: ईद के बाद सारा अली खान ने किए मां कामाख्या देवी के दर्शन, इंटरनेट पर धर्म को लेकर छिड़ी बहस

Sara Ali Khan offers prayers at Kamakhya Temple Guwahati, trolls for relegion
X
हाल ही में सारा अली खान मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिए गुवाहाटी पहुंची थीं।
Sara Ali Khan: हाल ही में अभिनेत्री सारा अली खान गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं जहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।

Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हिंदू धर्म को बहुत मानती हैं। भले ही वह धर्म से मुस्लिम हों लेकिन हिंदू भक्ति में वह अक्सर सराबोर दिखती हैं। ऐसे में वह मुस्लिम और हिंदू दोनों धर्मों के त्योहार और रीति-रिवाज मनाती हैं। अब हाल ही में रमजान और ईद मनान के बाद सारा अली खान ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू कर दी है, और इसाबर वह आ पहुंची हैं मां कामाख्या देवी मंदिर। वहीं, ऐसे में कुछ नेटीजियन्स को उनकी ये भक्ति खल रही है।

मां कामाख्या देवी मंदिर पहुंची सारा
हाल ही में सारा ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर का दौरा किया जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर गुवाहाटी की यात्रा की कई तस्वीरें शेयर की हैं। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर रिवर क्रूज़ का भी आनंद लिया। सफेद सूट में सारा की ये तस्वीरें बेहद खुबसूरत लग रही हैं।

पहली कुछ तस्वीरों में, वह ब्रह्मपुत्र नदी की सैर करती नाव पर बैठकर कैमरे के लिए पोज़ दे रही हैं। आखिरी तस्वीर में सारा को मंदिर में आशीर्वाद मांगते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उनके धर्म को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'शरीफुल भाग जाएगा बांग्लादेश': सैफ अली खान अटैक केस में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा; जांच में मिले अहम सबूत

इंटरनेट पर कई यूजर्स ने सारा की इन तस्वीरों पर धर्म को लेकर कहा कि वह अगर मुस्लिम हैं तो हिंदू देवी-देवताओं की पूजा क्यों करती हैं। वहीं कई ने एक्ट्रेस का बचाव करते हुए उनके सपोर्ट में बात लिखी। यूजर्स ने कहा कि उनका दोनों धर्मों के प्रति प्यार अनोखा है। एक यूजर ने लिखा- 'ये कहां से मुस्लिम हो गईं... ईद पर एक भी फोटो नहीं डाली और पूजा करते हुए फोटो डाली है.. ये कैसी मुस्लिम हैं।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story