Aamir Khan: 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद वापसी करने को तैयार आमिर खान, फिल्म 'सितारे जमीन पर' इस साल होगी रिलीज, एक्टर ने की पुष्टि

Aamir Khan
X
आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) में नजर आए थे।
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर पर्दे पर छाने को तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की अनाउंसमेंट की है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म कब रिलीज होगी इसकी भी जानकारी दे दी है। जानिए पूरी खबर...

Aamir Khan Upcoming Film: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। आमिर की फिल्मों में उनकी एक्टिंग की गहराई और परफेक्शन झलकती है जिसे देखकर ही उनका नाम 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' पड़ा है। वहीं अब एक्टर अपनी एक और नई फिल्म से दर्शकों को ध्यान अपनी ओर खींचने वाले हैं।

आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद लिया ब्रेक
आमिर खान आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लुढ़की थी। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी जिसके बाद आमिर ने कुछ वक्त तक एक्टिंग से ब्रेक लेने का मन बना लिया था। हालांकि फिल्म में उनकी एक्टिंग जरूर सराही गई थी।

लेकिन इतनी मेहनत करने के बावजूद यह फिल्म चल नही पाई, जिसके बाद आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि वह कुछ समय तक बतौर प्रोड्यूसर एक्टिव रहेंगे। जिसके बाद अब एक बार फिर आमिर पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। इस साल 2024 के अंत में एक्टर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'सितारे जमीन पर'। इस बात को खुद आमिर खान ने कंफर्म किया है।

कब आएगी आमिर की अगली फिल्म?
एक्टर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नेक्स्ट फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे आठ साल पहले आमिर की फिल्म 'दंगल' 2016 में क्रिसमस पर रिलीज हुई थी जिसके बाद वह एक बार फिर वह इस साल क्रिसमस के अवसर पर फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रीलिज की प्लानिंग कर रहे हैं।

'सितारे जमीन पर' की शूटिंग हुई शुरू
उन्होंने हाल ही में एक मीडिया कार्यक्रम में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा- 'मेरी अगली फिल्म बतौर लीड एक्टर आ रही है जिसका नाम है सितारे जमीन पर। हाल ही में इसकी शूटिंग शुरू हुई है। हम फिल्म को इस साल के आखिरी तक रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं....क्रिसमस के मौके पर, ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है और इसकी कहानी मुझे बहुत पसंद आई।

इसके अलावा आमिर ने ये भी जनकारी दी है की वह 'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले कई फिल्मों में बतौर लीड एक्टर तो नहीं, लेकिन छोटे-मोटे रोल्स में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि वह इन छोटे रोल्स से जनता का रिएक्शन जानना चाहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story