Firoz Khan Death: 'भाबीजी घर पर हैं' फेम फिरोज खान का निधन, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर हुए थे पॉपुलर

Tv Actor Firoz Khan Death
X
Tv Actor Firoz Khan
कॉमेडी टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' और 'जीजाजी छत पर हैं' जैसे सीरियल में काम कर चुके टीवी अभिनेता फिरोज खान का गुरुवार को निधन हो गया। उन्हें डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन के नाम से भी जाना जाता था।

Actor Firoz Khan Death: टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। कॉमेडी टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' और 'जीजाजी छत पर हैं' जैसे सीरियल में काम कर चुके टीवी अभिनेता फिरोज खान का निधन हो गया है। गुरुवार, 23 मई को सुबह उन्हें तेज दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनका निधन हो गया। फिरोज खान बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे और उनकी मिमिक्री व एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर थे। इस वजह से उनका नाम 'फिरोज खान अमिताभ डुप्लीकेट' पड़ गया था।

कई फेमस शोज में किया काम
अभिनेता उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर के रहने वाले थे। वह बदायूं में कई नाटकों और इवेंट्स में हिस्सा लेकर अमिताभ बच्चन की मिमक्री किया करते थे। कुछ समय बाद वह मुंबई में काम तलाशने आए। उन्होंने भाबीजी घर पर हैं!', 'जीजा जी छत पर हैं', 'साहब बीबी और बॉस', 'हप्पू की उल्टन पल्टन' और 'शक्तिमान' जैसे टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा वह सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' में भी देखे जा चुके हैं।

Tv Actor Firoz Khan

अमिताभ बच्चन के थे फैन
अभिनेता का लुक हूबहू अमिताभ बच्चन की तरह था। वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे। अपने लुक्स और अदाकारी के चलते उन्हें डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन कहा जाता था। वह सोशल मीडिया पर भी अमिताभ बच्चन की रील्स बनाकर मशहूर थे। खबर के मुताबिक, वह कुछ समय पहले बदायूं अपने घर आए थे। उन्होंने शेहर में 4 मई को मतदान महोत्सव में भी परफॉर्म किया था। वह 22 मई तक ठीक-ठाक थे लेकिन देर रात उन्हें तेज घबराहट हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story