Two Much: काजोल और ट्विंकल खन्ना ला रहीं नया टॉक शो; क्या होगा खास? जानिए

काजोल और ट्विंकल खन्ना एक नए टॉक शो टू मच में साथ दिखेंगी।
X

काजोल और ट्विंकल खन्ना एक नए शो में साथ दिखेंगी।

बॉलीवुड की दो बेबाक हसीनाएं- काजोल और ट्विंकल खन्ना, जल्द ही एक नए टॉक शो लेकर आ रही हैं जिसका नाम 'Two Much with Kajol and Twinkle' है। इसकी पहली झलक सामने आई है जो काफी इंटरेस्टिंग है।

Too Much Show: बॉलीवुड की दो बेबाक और दमदार अभिनेत्रियां- काजोल और ट्विंकल खन्ना अब एक साथ नजर आने वाली हैं। जल्द ही वे नए टॉक शो लेकर आ रही हैं जिसका नाम ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ है। इस शो की घोषणा मंगलवार को प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की। इस शो में क्या होगा खास, आइए जानते हैं...

काजोल-ट्विंकल करेंगी मस्ती और गॉसिप
प्राइम वीडियो ने शो की पहली झलक शेयर की है। नए पोस्टर में काजोल और ट्विंकल हैरान-परेशान अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में लिखा है– "इस शो में गॉसिप, मस्ती और ढेर सारी चाय का पक्का इंतज़ाम है!" शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt Video: रणबीर कपूर के लिए 'ट्वर्ल गर्ल' बनीं आलिया भट्ट; रोमांटिक वीडियो किया शेयर

एक यूज़र ने लिखा– दोनों आइकॉनिक, दोनों बेबाक और तंज कसने में माहिर। वहीं एक अन्य ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा – “पहले एपिसोड में अक्षय कुमार और अजय देवगन को बुलाओ और उनकी अच्छे से क्लास लगाओ।”

क्या है शो की खासियत?
प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, ये एक बोल्ड, शानदार और बेझिझक टॉक शो होगा, जिसमें ये दोनों होस्ट एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े चर्चित मुद्दों पर अपनी तीखी और मजेदार राय देंगी। शो में हंसी, ठहाके, रीयल स्टोरीज और ढेर सरकास्म देखने को मिलेगा।

हालांकि शो की रिलीज़ डेट और गेस्ट लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस को पहले से ही इसका बेसब्री से इंतज़ार है।

काजोल का फिल्मी करियर
काजोल को हाल ही में विशाल फुरिया की माइथेलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' में देखा गया। अब काजोल आगामी फिल्म सरज़मीन में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी होंगे। यह फिल्म 25 जुलाई को JioHotstar पर रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें- कान्स में कल्कि केकलां के साथ हुई थी छेड़खानी; प्रोड्यूसर की हरकत का किया खुलासा

ट्विंकल खन्ना अब लेखिका
90 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली ट्विंकल खन्ना ने कुछ ही फिल्मों के बाद अभिनय छोड़ दिया और लेखन की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली नॉन-फिक्शन किताब मिसेस फनीबोन्स 2015 में आई थी, जो काफी लोकप्रिय हुई। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं।ट्विंकल ने अभिनेता अक्षय कुमार से जनवरी 2001 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं – बेटा आरव और बेटी नितारा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story