Casting Couch: कान्स में कल्कि केकलां के साथ हुई थी छेड़खानी; प्रोड्यूसर की हरकत का किया खुलासा

कान्स में कल्कि केकलां के साथ हुई थी छेड़खानी, प्रोड्यूसर की हरकत के खोले राज
X

कल्कि केकलां ने कास्टिंग काउच का किया खुलासा

अभिनेत्री कल्कि केकलां ने हाल ही में अपने साथ हुई दो हैरान कर देने वाली घटनाओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक बड़े प्रोड्यूसर ने उन्हें हैरास किया।

Kalki Koechlin: फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने कास्टिंग काउच और शोषण के खुलासे किए हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि केकलां ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई दो हैरान कर देने वाली घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें एक बड़े भारतीय प्रोड्यूसर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान हैरास किया था। उस समय वह न तो फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थीं और न ही एक्ट्रेस, बल्कि लंदन में पढ़ाई कर रही थीं।

कल्कि का बड़ा खुलासा
जूम को दिए इंटरव्यू में कल्कि ने कहा, "मैं ऐसी (हैरासमेंट) स्थितियों का सामना कर चुकी हूं जो बेहद असहज थीं। एक बार कान्स में ऐसा हुआ था, जब मैं एक मोबाइल ब्रैंड के लिए प्रमोशनल गर्ल के रूप में वहां गई थी। मैं तब लंदन में पढ़ाई कर रही थी, तब मैं इंडस्ट्री का हिस्सा भी नहीं थी। एक भारतीय प्रोड्यूसर थे, जिनका नाम मैं नहीं लूंगी। वो किसी ऐसे व्यक्ति को जानते थे जो मेरी मां को जानता था, और उसी के जरिए उनसे संपर्क हुआ।"

"मैंने उनसे मुलाकात की और उनके स्क्रीनिंग में भी शामिल हुई। बाद में उन्होंने मुझे लंदन में डिनर के लिए बुलाया। जब मैंने उनसे काम के किसी मौके के बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर मुझे काम चाहिए, तो मुझे उनके साथ रहना होगा। मैंने तुरंत मना कर दिया और बात वहीं खत्म हो गई।"


मुंबई में भी झेला कास्टिंग काउच
कल्कि ने आगे बताया कि दूसरी बार मुंबई में एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा "मैं एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई थी। वहां के प्रोड्यूसर ने कहा, 'तुम ये फिल्म करना चाहती हो, लेकिन पहले मुझे तुम्हें अच्छे से जानना होगा क्योंकि ये एक बड़ी लॉन्च है।' असल में वो भी वही बात कह रहा था। मैंने साफ कह दिया, 'माफ कीजिए, न आपका समय बर्बाद करना चाहती हूं, न अपना।'"

ऐसी स्थितियों से कैसे निपटीं एक्ट्रेस
कल्कि ने कहा कि ऐसे समय पर उन्हें गुस्सा बहुत आता है, लेकिन एक औरत होने के नाते उन्हें अपनी सेफ्टी का भी ख्याल रखना पड़ता है। उन्होंने कहा "ऐसे वक्त में दिल करता है उस इंसान के मुंह पर मुक्का मार दूं। लेकिन एक औरत होने के नाते मैं खुद को रोक लेती हूं, खुद से कहती हूं कि बस इस स्थिति से बाहर निकलो, क्योंकि इसमें सुरक्षा और कई और बातें भी जुड़ी होती हैं। ये बहुत घटिया एक्सपीरियंस है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story