'बिग बॉस' फेम जय दुधाने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार: ₹5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों पर जारी किया बयान

₹4.61 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में एक्टर-मॉडल जय दुधाने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए।
Jay Dudhane Arrested: स्प्लिट्सविला 13 के विनर और 'बिग बॉस मराठी 3' से पहचान बना चुके एक्टर-मॉडल जय दुधाने को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, जय पर ₹4.61 करोड़ की कथित धोखाधड़ी का आरोप है। वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। जय पर एक रिटायर्ड इंजीनियर के साथ फ्रॉड करने के आरोप लगे हैं जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि जय दुधाने और उनके परिवार के चार सदस्यों ने उन्हें ठाणे में स्थित 5 कमर्शियल दुकानों की खरीद के लिए उकसाया। ये दुकानें पहले से बैंक के पास गिरवी थीं। आरोप है कि सौदे के दौरान (शिकायतकर्ता) रिटायर्ड इंजीनियर को जाली दस्तावेज दिखाए गए, जिनमें फर्जी बैंक क्लियरेंस लेटर और लगभग ₹4.95 करोड़ का नकली डिमांड ड्राफ्ट शामिल था।
मामला तब सामने आया जब संबंधित बैंक ने संपत्ति पर कब्जा लेने का नोटिस जारी किया। इसके बाद पुलिस ने जय दुधाने समेत उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज किया।
गिरफ्तारी पर जय का बयान
गिरफ्तारी के बाद जय दुधाने ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पुलिस वैन में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोपों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। जय ने कहा, “मुझे कई लोगों ने चेहरा ढकने की सलाह दी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मैं हर स्थिति का सामना करने को तैयार हूं।”
₹5 करोड़ के कथित घोटाले और एक ही दुकान को कई लोगों को बेचने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जय ने कहा कि यह दावा 'अविश्वसनीय' है। उन्होंने कहा, “अगर किसी के पास सबूत हैं तो सामने लाए। एग्रीमेंट पहले ही हो चुका है, ऐसे में एक ही दुकान को कई लोगों को बेचना संभव नहीं है।”
कौन हैं जय दुधाने

जय दुधाने एक मॉडल, फिटनेस ट्रेनर और अभिनेता हैं। उन्होंने स्प्लिट्सविला 13 जीतकर लोकप्रियता हासिल की और बाद में बिग बॉस मराठी 3 में हिस्सा लिया, जहां वे पहले रनर-अप रहे। हाल ही में, 24 दिसंबर 2025 को उनकी शादी हर्षला पाटिल से हुई थी।
