Bhagyashree Midi Dress Look: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने परिवार के साथ मनाया नए साल का जश्व, देखिए तस्वीरें

भाग्यश्री
X

एक्ट्रेस भाग्यश्री (Image: bhagyashree.online) 

Bhagyashree Midi Dress Look: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो खूबसूरत फ्लोरल मिडी ड्रेस में नजर आ रही हैं।

Bhagyashree Midi Dress Look: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस भाग्यश्री ने नया साल अपने परिवार के साथ मानया है। इसी बीच उनका फ्लोरल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसलिए आइए उनके इस खूबसूरत लुक को करीब से देखते हैं, और कुछ फैशन टिप्स भी लेते हैं।

बता दें, नए साल के मौके पर भाग्यश्री ने एक बेहद खूबसूरत फ्लोरल मिनी ड्रेस पहनी, जो उनपर खूबसरत लग रही थी। उनकी ड्रेस स्लीवलेस थी, जिसमें नेकलाइन दी गई थी, ये लुक को मॉडर्न टच दे रही थी। वहीं नी-लेंथ इसे कैजुअल बना रही थी।

ड्रेस का प्रिंट कैसा था

भाग्यश्री की ड्रेस फ्लोरल प्रिंट की नजर आ रही थी। जिसमें रंग-बिरंगे फूल लगे हुए थे। अगर आप भी किसी पार्टी या परिवार के साथ घूमने जा रही हैं, तो इस तरह की फ्लोरल ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

भाग्यश्री ने एक्सेसरीज में क्या पहना

भाग्यश्री ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ईयररिंग्स, एक ब्लैक चोकर नेकलेस, स्टाइलिश वॉच और उंगलियों में रिंग्स पहनी थीं। वहीं, उन्होंने सिल्वर हील्स भी पहनी हुई थी।


भाग्यश्री का मेकअप कैसा था

भाग्यश्री ने मेकअप में आईशैडो, मस्कारा, काजल और विंग्ड आईलाइनर लगाया था। इसके अलावा लिपस्टिक को न्यूड रखा हुआ था। यह मेकअप लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो पार्टी में अलग दिखना चाहती हैं।

भाग्यश्री की हेयरस्टाइल पर डालें नजर

बालों की बात करें तो भाग्यश्री ने अपने बालों को थोड़ा सा कर्ल किया हुआ था। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ पार्टी के लिए, बल्कि डिनर डेट या फैमिली फंक्शन के लिए भी शानदार लगता है।

भाग्यश्री से लें फैशन टिप्स

  • फ्लोरल ड्रेस हमेशा खूबसूरत लगता है।
  • न्यूड और सॉफ्ट मेकअप हर ड्रेस पर सुंदर लगता है।
  • हील्स आउटफिट को ग्लैमरस बना देती है।

भाग्यश्री की इस ड्रेस में वो सबकुछ था, जो एक महिला को खूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ सकता, यानी चाहे आप दोस्तों के साथ पार्टी का प्लान कर रहीं हों या फिर परिवार के साथ जाने वाली हों, इस तरह का ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story