‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का नया पोस्टर जारी: हुई नए विलेन वरंग की एंट्री, जानें कब होगा ट्रेलर रिलीज

अवतार: फायर एंड ऐश का नया पोस्टर जारी, जानें किस दिन होगा ट्रेलर रिलीज
X

'अवतार: फायर एंड ऐश' का नया पोस्टर जारी, जानें किस दिन होगा ट्रेलर रिलीज 

जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' का नया पोस्टर जारी हो चुका है, जिसमें नए विलेन वरंग की झलक दिखाई गई है। जानें किस दिन रिलीज होगा ट्रेलर।

Avatar: जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवतार’ का तीसरा पार्ट ‘फायर एंड ऐश’ का नया पोस्टर जारी हो चुका है। वहीं सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया, जिसमें कहानी के नए विलेन वरंग की झलक देखने को मिली। जानें ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट के बारे में।

दरअसल, सोमवार 21 जुलाई को लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क में आयोजित डिज्नी के एक कार्यक्रम में प्रेस को फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया, जिसमें एक नए खतरनाक विलेन वरंग की झलक दिखाई दी।

कौन है कहानी का नया विलेन?

आपको बता दें कि कहानी के नए विलेन वरंग के किरदार को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम ऊना चैपलिन ने आवाज़ दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरंग 'मंगक्वान' कबीले की मुखिया है, जिसे 'ऐश पीपल' कहा जाता है। ये लोग नावी समुदाय का हिस्सा हैं, लेकिन यह अलग-अलग जगहों पर रहते हैं, खासकर ऊंचे पहाड़ों और ज्वालामुखियों के आसपास।

वरंग का किरदार काफी कठोर और उग्र दिखाया गया है। ट्रेलर में वह जेक और नेयतिरी की बेटी किरी को बंदी बनाती दिखाई देती है। वह कहती है, तुम्हारी देवी का यहां कोई प्रभुत्व नहीं है," जो उसके आध्यात्मिक मतभेदों की तरफ इशारा करता है।

ये भी पढ़ें - आशीष चंचलानी ने एली संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी: बोले– 'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा जो...?'

बता दें कि अब तक 'अवतार' सीरीज में इंसानों को अहम विलेन के रूप में दिखाया गया था, लेकिन इस बार कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान जेम्स कैमरून ने बताया, “हम इस बार यह दिखाना चाहते हैं कि नावी भी एक जैसे नहीं होते। सभी इंसान बुरे और सभी नावी अच्छे, इस साधारण सोच से हम आगे बढ़ना चाहते थे।”

ये भी पढ़ें - एकता कपूर के फैंस को मिला खास तोहफा: इस दिन रिलीज़ होगा ‘नागिन 7’ का पहला टीज़र

कैमरून के अनुसार, वरंग अपने लोगों के लिए कुछ भी कर सकती है, “यहां तक कि वे काम भी जिन्हें बाकी दुनिया बुरा मानती है।”

कब होगा ट्रेलर रिलीज?

मेकर्स की बताई जानकारी के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होने वाला है, जो ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। वहीं फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।




काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story