एकता कपूर के फैंस को मिला खास तोहफा: इस दिन रिलीज़ होगा ‘नागिन 7’ का पहला टीज़र

एकता कपूर के सीरियल नागिन 7 का पहला टीजर नाग पंचमी को होगा रिलीज
X

'नागिन 7' का पहला टीजर इस दिन होगा रिलीज

एकता कपूर के सबसे चर्चित शो 'नागिन' का सातवां सीजन अब दर्शकों के सामने आने को तैयार है। 'नागिन 7' का पहला टीज़र नाग पंचमी के पर्व पर रिलीज़ किया जाएगा।

Nagin Season 7: एकता कपूर का बहुचर्चित शो ‘नागिन’ का सातवां सीजन जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। इस सीजन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है और अब इसके पहले टीज़र की तारीख भी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं टीज़र कब और कहां रिलीज होगा।

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, टीज़र 29 जुलाई यानी नाग पंचमी के दिन जारी किया जाएगा। दरअसल, टेलीचक्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

पोस्ट में लिखा, "नागिन के दीवानों, तैयार हो जाइए। नागिन सीज़न 7 का रोमांचक टीज़र इस नाग पंचमी, 29 जुलाई को रिलीज़ होगा। रहस्य, शक्ति और प्रतिशोध की एक ऐसी दुनिया में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाइए, जो पहले कभी नहीं देखी।"

अब तक के सभी सीज़न रहे सुपरहिट

बता दें कि ‘नागिन’ टीवी का एकमात्र ऐसा शो रहा है जिसने अपने हर सीजन में दर्शकों का दिल जीता है। मौनी रॉय, अदा खान, निया शर्मा, सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश जैसी कई एक्ट्रेसेस को इस सीरीज़ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई है।

‘नागिन 7’ में कौन-कौन आएगा नजर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नागिन 7' में ईशा मालवीय और विवियन डीसेना मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि टीज़र के साथ ही स्टारकास्ट का भी ऐलान कर दिया जाएगा।

इस सीजन में क्या होगा खास?

बताया जा रहा है कि 'नागिन 7' अब तक के सभी सीजन से कहीं ज्यादा रहस्यमयी और थ्रिलर से भरपूर होने वाला है। साथ ही इस बार वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी को भी लेवल अप किया गया है ताकि दर्शकों को एक सिनेमाई अनुभव मिल सके।




काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story