Viral Video: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री, बेकाबू हुए फैंस

एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में संजय दत्त शामिल हुए
AP Dhillon: मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में उस वक्त माहौल पूरी तरह बदल गया, जब बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने स्टेज पर शानदार एंट्री की। शुक्रवार को हुए इस कॉन्सर्ट में संजय दत्त को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और पूरा वेन्यू तालियों व शोर से गूंज उठा।
स्टेज पर पहुंचते ही संजय दत्त ने दर्शकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और एपी ढिल्लों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “एंजॉय करो मेरे प्रा (भाई) एपी ढिल्लों के साथ।” इसके जवाब में एपी ढिल्लों ने भी मुंबई के दर्शकों से कहा, “यो मुंबई, इस लेजेंड के लिए जोरदार आवाज़ निकालो।” दोनों की बॉन्डिंग देखकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आए।
गौरतलब है कि साल 2024 में संजय दत्त और एपी ढिल्लों म्यूजिक वीडियो ओल्ड मनी में साथ नजर आए थे। मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान दोनों उसी गाने पर मस्ती करते दिखे, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
एपी ढिल्लों का ‘वन ऑफ वन इंडिया टूर’
एपी ढिल्लों इस समय अपने वन ऑफ वन इंडिया टूर पर हैं और देश के कई शहरों में धमाकेदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। वह अब तक अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई में अपने कॉन्सर्ट कर चुके हैं।
उनका अगला शो 28 दिसंबर 2025 को जयपुर में होगा, जबकि इंडिया टूर का आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर 2025 को लुधियाना में आयोजित किया जाएगा। जयपुर और लुधियाना के फैंस इस लाइव परफॉर्मेंस को लेकर खासे उत्साहित हैं।
संजय दत्त की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में फिल्म धुरंधर में एसपी चौधरी असलम के किरदार में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। अब दर्शक बेसब्री से धुरंधर 2 का इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा संजय दत्त के पास कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें द राजा साब, राजा शिवाजी, बाप और केडी: द डेविल शामिल हैं। उनकी अगली रिलीज द राजा साब है, जो 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
धुरंधर 2 की रिलीज
धुरंधर 2 अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। पहले पार्ट की शानदार बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद उम्मीद की जा रही है कि इसका सीक्वल भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करेगा।
