KBC 17: अमिताभ बच्चन ने कहा कुछ ऐसा, भावुक हो गईं अनन्या पांडे, देखें Video

केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन ने अनन्या पांडे की तारीफ की, जिसे सुन एक्ट्रेस भावुक हो गईं।
X

केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन ने अनन्या पांडे की तारीफ की, जिसे सुन एक्ट्रेस भावुक हो गईं। 

एक्ट्रेस अनन्या पांडे केबीसी के मंच पर भावुक हो गईं जब अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की। बिग बी ने केसरी चैप्टर 2 में उनके अभिनय को खास बताया, जिसे सुनकर अनन्या इमोशनल होती दिखीं।

Ananya Panday video: बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ अमिताभ बच्चन के होस्ट किए गए गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में किया। इस दौरान अमिताभ ने अनन्या से जो कहा, वो सुन एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं और खुद के आंसू संभालती दिखीं।

अमिताभ ने कहा क्या

दरअसल बिग बी ने केसरी चैप्टर 2 के लिए अनन्या की तारीफ की, जिसका वीडियो अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने अनन्या के बारे में कहा, "इस फिल्म में बहुत बड़े कलाकार थे और सभी ने शानदार काम किया। लेकिन इतने बड़े कलाकारों के बीच भी अनन्या ने अपने रोल को बहुत खूबसूरती से निभाया।"

उन्होंने आगे बताया, “ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं थी, लेकिन जिस तरह अनन्या ने अपनी नजरों और अभिनय के जरिए भावनाओं को व्यक्त किया, वही असली कलाकार की खूबी है। हम सभी जानते हैं कि शूटिंग से महीनों पहले ही हमारा रोल और डायलॉग क्या है, लेकिन असली टेस्ट तब होता है जब कलाकार इसे पहली बार जैसे पेश कर रहे हों, वही जादू मैंने अनन्या में देखा।”

अनन्या ने इस वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “किसी भी अभिनेता के जीवन का सबसे बड़ा पल। अमित जी, मैं आपकी बातों को हमेशा संजो कर रखूंगी।”

'केसरी चैप्टर 2' के बारे में

केसरी चैप्टर 2 2019 की फिल्म का सीक्वल है। फिल्म में अक्षय कुमार एडवोकेट सी. शंकरन नायर के रूप में और आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैकिनली के रूप में नजर आए थे। फिल्म में जालियानवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई उजागर करने के लिए शंकरन नायर द्वारा लड़ी गई कानूनी लड़ाई को दिखाया गया था। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और यह मध्यम सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही थी।

अनन्या की नई फिल्म

अनन्या की अगली फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story