Ajaz Khan: प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर भावुक हुए एजाज खान, कहा– 'उनके लिए अपनी किडनी देने को तैयार'

Ajaz Khan: बॉलीवुड एक्टर और 'बिग बॉस सीजन 7' के कंटेस्टेंट एजाज खान इन दिनों अपने एक भावुक वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं। मंगलवार को एजाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की बिगड़ती सेहत को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की और फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की।
एजाज खान ने वीडियो में कहा कि अगर उनकी किडनी प्रेमानंद जी महाराज से मैच हो जाती है, तो वे बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें अपनी किडनी डोनेट कर देंगे।
वीडियो में एजाज भावुक होते हुए कहते हैं, “अस्सलाम वालेकुम यारों। प्रेमानंद जी, एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने कभी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला, कभी किसी को भड़काया नहीं। मेरा दिल चाहता है कि मैं उनसे मिलूं, और अगर मेरी किडनी उनसे मैच हो जाए, तो मैं उन्हें अपनी एक किडनी देना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “यारों, उनके लिए दुआ करो कि यह शख्सियत 100 साल और जिए और हिंदुस्तान का और हम सबका भला करे। मैं ज़रूर आपसे मिलने आऊंगा, सर।”
ये भी पढ़ें- Sunjay Kapur: संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सी पर पत्नी प्रिया ने शेयर किया इमोशनल Video, करिश्मा के बच्चे भी आए नजर
फैंस ने की एजाज खान की तारीफ
एजाज खान के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। एक यूज़र ने लिखा, “भगवान करे आपकी किडनी मैच हो जाए, गुरुजी जल्दी ठीक हो जाएं।”
दूसरे फैन ने कहा, “दिल जीत लिया यार आपने। सच्ची इंसानियत आज भी ज़िंदा है।”
वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “अल्लाह गुरुजी को सेहत की दौलत दे और आपको सलामत रखे।”
गौरतलब है कि संत प्रेमानंद जी महाराज इस समय किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे हैं। देश-विदेश से उनके भक्त लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Madhumati Death: अक्षय कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, X पोस्ट पर लिखा– “आपकी याद हमेशा साथ रहेगी”
शिल्पा शेट्टी ने भी की थी किडनी डोनेशन की पेशकश
इससे पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी डोनेट करने की पेशकश की थी।
संत प्रेमानंद जी महाराज को उनके भक्त “सर्वधर्म सद्भाव और प्रेम का प्रतीक” मानते हैं। एजाज खान का यह वीडियो उनके प्रति लोगों की आस्था और एकता का संदेश देता है।
– काजल सोम
