Sunjay Kapur: संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सी पर पत्नी प्रिया ने शेयर किया इमोशनल Video, करिश्मा के बच्चे भी आए नजर

प्रिया सचदेव ने संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर किया भावुक पोस्ट।
Sunjay Kapur Birth Anniversary: बुधवार को प्रिया सचदेव ने अपने दिवंगत पति और बिजनेसमैन संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल पोस्ट और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस वीडियो में संजय कपूर के परिवार के साथ बिताए गए यादगार पलों की झलकियों को दिखाया गया, जिसमें करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान भी नजर आए।
भगवद गीता के शब्दों से प्रेरित नोट
प्रिया ने अपने पोस्ट में लिखा नोट भगवद गीता के एक उद्धरण से शुरू किया,"एक महान व्यक्ति जो भी काम करता है, दूसरे लोग उसे फॉलो करते हैं। जो मकसद और प्यार के साथ जीता है, वह कभी खत्म नहीं होता।"
प्रिया ने बताया कि संजय ने इन शब्दों को अपने जीवन में जीया। उन्होंने लिखा, "तुमने दया से लीड किया, कमांड से नहीं। तुमने हिम्मत से बनाया, घमंड से नहीं। तुमने बिना उम्मीद के दिया, क्योंकि देना तुम्हारा नेचर था।"
वीडियो में दिखे खास पल
वीडियो में संजय और प्रिया की शादी, करवा चौथ, अपने बेटे के साथ खुशियों और परिवार के साथ बिताए गए क्वालिटी टाइम की झलकियां दिख रही हैं। करिश्मा कपूर खुद वीडियो में नहीं हैं, लेकिन उनके बच्चे समायरा और कियान वीडियो में शामिल नजर आए। इसके अलावा, प्रिया ने अपनी सास रानी के साथ अपनी यादगार तस्वीरें भी साझा कीं।
प्रिया ने लिखा, "अब भी तुम्हारी मौजूदगी मेरे बगल में शांत ताकत की तरह महसूस होती है। हमारे बेटे की हंसी में। उन दीवारों में जिन्हें तुमने विज़न से बनाया। शाम की शांति में जहां मुझे तुम्हारी शांति महसूस होती है।"
बता दें कि वीडियो में संजय का खुद का नरेशन भी शामिल है। वह अपने परिवार के लिए अपनी जिम्मेदारियों और मूल्यों पर बात करते नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों और परिवार को सही मान और संस्कार देने की बात कही।
एस्टेट विवाद के बारे में
इस बीच, करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने प्रिया सचदेव पर वसीयत को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका दावा है कि अंतिम वसीयत में उनके हिस्से को नजरअंदाज किया गया। यह केस दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कई आरोप लगा रहे हैं।
प्रिया का इमोशनल संदेश
वीडियो के अंत में प्रिया ने लिखा, "मेरे संजय, तुमने हमें सिखाया कि कैसे बड़े सपने देखें और खुद पर विश्वास करें। आपका विज़न हमेशा ज़िंदा रहेगा। आप हमेशा चलते रहेंगे। आप सबसे अच्छे पति, पिता, दोस्त और इंसान हैं। आपके हमेशा रहने वाले प्यार के लिए शुक्रिया।"
– काजल सोम
