Madhumati Death: अक्षय कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, X पोस्ट पर लिखा– “आपकी याद हमेशा साथ रहेगी”

अक्षय कुमार ने मधुमती संग अपनी पुरानी तस्वीर साझा कर दी भावुक श्रद्धांजलि।
Madhumati Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और डांसर मधुमती का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर ने पूरे फिल्म जगत को झकझोर दिया है।
अभिनेता अक्षय कुमार, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में मधुमती से डांस सीखा था, उनके निधन की खबर सुनकर भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर मधुमती के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा।
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरी पहली और हमेशा रहने वाली गुरु। डांस के बारे में मैं जो कुछ भी जानता हूं, वह मैंने आपके चरणों में सीखा है, मधुमती जी। हर अदा, हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा साथ रहेगी। ओम शांति।”
My first and forever guru. Everything I know about dance, I learnt at your feet, Madhumati ji. Har ada, har expression mein aapki yaad hamesha saath rahegi. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/Vo288LSMRZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 15, 2025
उनके इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने भी कमेंट करते हुए मधुमती को याद किया और उनके योगदान को सलाम किया।
विंदू दारा सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि
एक्टर विंदू दारा सिंह ने भी X पर मधुमती की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस, हमारी टीचर और गाइड मधुमती जी। आपने हम सबको डांस ही नहीं, अनुशासन और कला की असली भावना सिखाई। आपका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।”
Rest in peace our teacher and guide #Madhumati ji. A beautiful life led filled with love and blessings from so many of us who learnt dancing from this legend 🙏🏻 pic.twitter.com/eRRZ3W1LOx
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) October 15, 2025
70 से ज़्यादा फ़िल्मों में किया काम, हेलेन से होती थी तुलना
मधुमती ने 1957 में एक मराठी फिल्म से बतौर डांसर करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बाद में हिंदी, मराठी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया। उनकी ‘आंखें’, ‘टावर हाउस’, ‘शिकारी’ और ‘मुझे जीने दो’ जैसी फिल्मों में की गई परफॉर्मेंस आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हैं। उनके डांस स्टाइल, एक्सप्रेशन और ग्रेस की तुलना उस दौर की दिग्गज डांसर-एक्ट्रेस हेलेन से की जाती थी।
एक कलाकार से बढ़कर गुरु रहीं मधुमती
सिर्फ फिल्मों तक सीमित न रहकर मधुमती ने अपनी कला को आगे बढ़ाने के लिए “मधुमती डांस एकेडमी” की स्थापना की। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम वर्षों में युवा कलाकारों को डांस सिखाने और परफॉर्मिंग आर्ट्स को बढ़ावा देने का काम किया। उनकी शादी मात्र 19 साल की उम्र में मनोहर दीपक से हुई थी। 2002 में पति के निधन के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन डांस के माध्यम से समाज को समर्पित कर दिया।
बॉलीवुड ने खोया एक चमकता सितारा
मधुमती सिर्फ एक परफॉर्मर नहीं थीं, बल्कि एक ऐसी गुरु थीं जिन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनके जाने से बॉलीवुड ने एक ऐसी शख्सियत को खो दिया है जिसने कला, अनुशासन और समर्पण का असली अर्थ सिखाया।
अक्षय कुमार के शब्दों में, “हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा जिंदा रहेगी।”
– काजल सोम
