Aamir Khan: आमिर खान बनाएंगे मेघालय हनीमून मर्डर केस पर फिल्म? जानिए पूरी खबर

आमिर खान मेघालय मर्डर केस पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जानिए इससे जुड़ी पूरी खबर
Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों की यूनीक स्टोरी के लिए हमेशा पसंद किए जाते हैं। उनकी फिल्मों की चॉइस हटके होती है। वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ की सफलता के बाद अब खबरें हैं कि आमिर एक रियल-लाइफ मर्डर मिस्ट्री पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह कहानी मेघालय के उस हनीमून मर्डर केस पर आधारित हो सकती है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
आमिर खान बना सकते हैं मर्डर-मिस्ट्री पर फिल्म
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान इस केस से जुड़े अपडेट्स को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं और अपनी टीम से चर्चा भी कर रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, "इस विषय पर उनकी प्रोडक्शन कंपनी से कुछ नया सामने आ सकता है।"
ये भी पढ़ें- 'उदयपुर फाइल्स' पर सरकार सख्त: रिलीज से पहले फिल्म में करने होंगे 6 बड़े बदलाव, जानिए क्या
हालांकि, आमिर खान या उनकी प्रोडक्शन कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर वह मेघालय हनीमून मर्डर केस पर फिल्म बनाते हैं, तो यह उनके अब तक के करियर की डार्क और सस्पेंस से भरी सबसे अलग क्राइम थ्रिलर फिल्म हो सकती है।
मेघायल मर्डर केस के बारे में
मेघायल मर्डर केस बहुत चर्चित मामला रहा है। यह मामला सोनम नाम की महिला से जुड़ा है, जिसपर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। यह घटना उनके हनीमून के दौरान मेघालय में घटी थी और इसके बाद इस केस में कई चौंकाने वाले मोड़ सामने आए। आरोप हैं कि सोनम ने हनीमून पर ले जाकर अपने प्रेमी के साथ जाल बुना और अपने पति राजा का मर्डर करवाया।
ये भी पढ़ें- दीवानगी की हदें पार!: हाथ में IV ड्रिप लगाकर 'सैयारा' देखने पहुंचा शख्स; Video Viral
आमिर की फिल्मों का जादू
आमिर अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए हमेशा जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘तारे ज़मीन पर’, ‘दंगल’, ‘सरफरोश’ और ‘लगान’ जैसी फिल्मों के जरिए दिखा दिया है कि वे सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज से जुड़ी गहराई और संवेदनशील कहानियों को भी पर्दे पर लाने में विश्वास रखते हैं।
फिलहाल आमिर खान कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में महाभारत शामिल है जो एक बड़ी कास्ट के साथ मिलकर तैयार होगी।
