Logo
election banner
UBSE UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

UBSE UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है। उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल की सुबह साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषित किए। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

12वीं में कुल 82.63 फीसदी बच्चे हुए पास
यूके बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है। अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने इंटर में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी और ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

10वीं में 89.14% बच्चे पास
यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत हाईस्कूल टॉपर बनीं। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

2 लाख विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण
यूके बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल यूके बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में करीब 2.10 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे। 

पिछले साल 10वीं और 12वीं  में किसने टॉप किया?
यूबीएसई हाई स्कूल में पिछले साल टिहरी गढ़वाल के शुशांत चन्द्रवंशी ने टॉप किया था। वहीं 12वीं में जसपुर की तन्नू चौहान ने टॉप किया था। दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी की हिमानी और तीसरे स्थान पर सितारगंज के राज मिश्रा थे।

2023 में 26 मई को जारी हुआ था रिजल्ट
पिछले साल यानी 2023 में यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 26 मई को जारी किए थे। 10वीं में 85.17% और कक्षा 12वीं में 80.98% पास हुए थे। लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार परीक्षा जल्दी आयोजित हुई थी। इसलिए इस बार रिजल्ट भी जल्दी जारी कर दिया गया है। 

पास होने के लिए 33% अंक जरूरी
यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम 30 अप्रैल 2024(मंगलवार) को जारी कर दिए है। इसके साथ ही 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को योग्य घोषित किया। बता दें कि थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है। जो छात्र उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सुरक्षित नहीं कर पाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले uaresults.nic.in पर जाएं।
  • 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट पेज खुलने पर अपना अपना रोल नंबर डालें।
  • सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
5379487