RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करेंगे चेक; जानें पूरी प्रोसेस
RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड ने अभी तक 5वीं, 8वीं के रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद ही जारी करेगा। यहां जानें रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट।;

RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड ने अभी तक 5वीं, 8वीं के रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद ही जारी करेगा। यहां जानें रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट।
जानकारी के अनुसार 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद ही 5वीं, 8वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। यानी कि अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसी दौरान आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर रिजल्ट जारी होगा।
ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए ताजा अपडेट; ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
बता दें, राजस्थान बोर्ड द्वारा किसी भी 5वीं और 8वीं के किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। यानी कि 5वीं और 8वीं का प्रत्येक छात्र आसानी से अगली कक्षा में एडमिशन ले सकता है। इस बार टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं की जाएगी। राजस्थान बोर्ड का मानना है कि कई बार रिचेकिंग के बाद छात्रों के अंक प्रतिशत में बदलाव किया जाता है।
कैसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट लिखी लिंक पर क्लिक करें।
- Roll Number दर्ज करके सबमिट कर दें। आपके सामने 5वीं या 8वीं की मार्कशीट ओपेन हो जाएगी।
- छात्र RBSE 5वीं-8वीं रिजल्ट भविष्य के लिए डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं।