Logo
election banner
MP Board Supplementary Exam: एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री फॉर्म भरे बुधवार यानी 1 मई से भरें जाएंगे। परीक्षा से एक दिन पहले तक फॉर्म ओपन रहेंगे।

MP Board Supplementary Exam: एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं में एक या दो विषय में फेल हुए छात्रों को एक मौका देने के लिए सप्लीमेंट्री फॉर्म बुधवार यानी 1 मई से भरे जाएंगे। आवेदन परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक फॉर्म भरे जाएंगे। अधिकतम दो विषय में फेल होने वालों को सप्लीमेंट्री की पात्रता दी जाएगी।

20 मई तक भरें फॉर्म
सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 1 मई से 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 8 जून से शुरू होगी, हाई स्कूल पूरक परीक्षा 10 जून से होगी। एडमिट कार्ड 1 जून से ऑनलाइन मिलेंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 20 हजार छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है।  

पूरक परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

  • प्रति विषय परीक्षा शुल्क (हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल) नियमित / स्वाध्यायी- 500 रुपए 
  • ऑनलाईन संचालक को देय शुल्क (उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त)- 25 रुपए 

12वीं का 64.4 तो हाईस्कूल का 58.1% रहा रिजल्ट
हायर सेकेंडरी में 64.4 प्रतिशत नियमित और 22.46 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं 10वीं में 58.10% नियमित और 13.26% प्राइवेट परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

MP Board 10th Topper List

  • प्रथम स्थान: अनुष्का अग्रवाल, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल नैनपुर मंडला: 495 अंक
  • दूसरा स्थान: रेखा रेबारी, उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी: 493 अंक
  • दूसरा स्थान: इश्मिता तोमर, विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय सुसनेर आगर मालवा: 493 अंक
  • दूसरा स्थान: स्नेहा पटेल, इंडियन एक्सलेंस स्कूल हुजूर रीवा: 493 अंक
  • तीसरा स्थान: सौरभ सिंह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहरा सतना: 492 अंक

MP Board 12th Topper List

  • विज्ञान गणित समूहः अंशिका मिश्रा, रीवा: 493 अंक
  • वाणिज्य समूहः मुस्कान दांगी, सिरोंज, विदिशा: 493 अंक
  • कला समूहः जयंत यादव, कालापीपल शाजापुरः 487 अंक
  • कृषि समूहः विनय पांडे, पन्नाः 480 अंक
  • गृहविज्ञान समूहः नंदनी मलगम, समनापुर डिण्डौरी: 464 अंक
  • जीव विज्ञान समूहः सना अंजुम खान, छपारा सिवनी: 487 अंक
5379487