Logo
election banner
CMAT 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी नई तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

CMAT 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in के माध्यम से सीएमएटी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2024 निर्धारित है।

2 दिन के लिए खुलेगी सुधार विंडो 
पहले सीमैट 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दिया गया। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एनटीए 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सीमेट आवेदन सुधार विंडो खोलेगा।

 यहां जानिए संशोधित कार्यक्रम

  • आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 मार्च (रात 9:50 बजे तक)
  • फीस जमा करने की लास्ट डेट: 23 अप्रैल (रात 11:50 बजे तक)
  • आवेदन फॉर्म में सुधार:  24 अप्रैल से 26 अप्रैल

आधिकारिक वेबसाइट के जरिए करें सुधार
उम्मीदवार सुधार विंडो के माध्यम से अपने सीमैट 2024 आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। सीमैट आवेदन सुधार विंडो 26 अप्रैल, 2024 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CMAT/ के माध्यम से आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। सीएमएटी 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

आवेदन शुल्क 
सीमैट 2024 सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 2,000 रुपये और आरक्षित, महिला और तृतीय लिंग श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये आवेदन शुल्क है।

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को [email protected] पर लिख सकते हैं।

सीमैट 2024 के लिए कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवीर धिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएंगे।
  • उसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें।
  • फोर्म का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्ब के लिए रख लें।
5379487