चुमार के बाद चीनी सेना ने अरुणाचल में बनाई सड़क, भारत को दी चेतावनी

By - haribhoomi.com |28 Oct 2014 12:00 AM
इस घुसपैठ की जानकारी अरुणाचल के ही एक स्थानीय निवासी हिवाक छादर ने अपने मोबाइल पर तस्वीर खींचकर सेना को दी थी।
विज्ञापन

हुआ ने अरुणाचल में आईटीबीपी की ओर से करीब 54 चौकियों के निर्माण की योजना के संदर्भ में ‘पीटीआई’ द्वारा ईमेल के जरिए पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सीमा संबंधी सवाल के आखिरी समाधान के लंबित होने के मद्देनजर हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पक्ष ऐसे किसी कदम से संयम बरते जिससे यह सवाल जटिल तथा काफी बढ़ सकता हो।
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू