UPSC Exam : आयोग ने NDA/NA परीक्षाओं को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन
UPSC Exam : संघ लोक सेवा आयोग ने NDA और NA की परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में छात्रों की उम्र, फीस, शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है।

UPSC Exam : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2020 नेशनल डिफेन्स अकादमी और नवल अकादमी ( NDA/NA) की 2020 परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि नेशनल डिफेन्स अकादमी (1) के इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने का प्रॉसेस शुरू हो चुका है।
NDA में अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। 28 जनवरी से पहले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन वापस लेने की तिथि 4 फरवरी से 11 फरवरी तय की गई है। उम्मीदवार 11 फरवरी शाम 6 बजे से पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन से अपना नाम रद्द करा सकता है।
यूपीएससी एनडीए (UPSC - NDA)
AGE (उम्र)
एनडीए में अप्लाई करने वालों के लिए उम्र का क्राइटेरिया तय किया गया- अप्लाई करने वाला उम्मीदवार शादी शुदा नहीं हो सकता है। उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।
E Admit Card (इ एडमिट कार्ड)
एग्जाम से 3 हफ्ते पहले e-admit कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार के घर पोस्ट के माध्यम से नहीं आएगा।
Negative Mark (नेगेटिव मार्क्स)
उम्मीदवार को ध्यान रखना होगा कि ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होगी।
Education Qualification (एजुकेशन क्वालिफिकेशन)
नेशनल डिफेन्स अकादमी में आर्मी विंग के लिए लिए उम्मीदवार को 12 (10+2) पास होना अनिवार्य है। जो छात्र इस वर्ष 12 क्लास में है वो भी अप्लाई कर सकते हैं। नेशनल डिफेन्स अकादमी में नेवी विंग के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स और मैथमैटिक्स विषयों के साथ 10+2 पास होना अनिवार्य है।
Fee (फीस)
उम्मीदवार एसबीआई बैंक में 100 रूपये डिपोसिट कर सकते हैं या नेट बैंकिंग के जरिए एसबीआई में फीस जमा कर सकते हैं। एससी/एसटी समेत छूट प्राप्त कैंडिडेट्स को फीस जमा नहीं करनी होगी।
Selection (चयन)
उम्मीदवार को दो चरणों से गुजरना होगा। पहला चरण में लिखित परीक्षा होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों को psychological aptitude test और intelligence test देना होगा। इसके बाद पहले चरण में पास हुए उम्मीदवारों को दूसरे चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दूसरे चरण में पास होकर चयनित होने वाले छात्रों को इसके बाद अपने शैक्षणिक योग्यता के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे।