Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPPSC PCS Mains 2017: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के फाइनल अंक हुए जारी, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड

UPPSC PCS Mains 2017: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के फाइनल अंक ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

UPPSC PCS Mains 2017: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के फाइनल अंक हुए जारी, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
X
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य 2017 फाइनल अंक

UPPSC PCS Mains Final Mark 2017: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट/ अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज एग्जाम 2017 के लिए फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जो यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 में उपस्थित हुए हैं, वे अपने फाइनल अंक यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य 2017 फाइनल अंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 फरवरी 2020 तक उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवार श्रेणीवार सहित मेन्स परीक्षा के लिए अपने कट ऑफ अंक भी देख सकते हैं। उम्मीदवारों को यूपीपीएससी पीसीएस फाइनल अंक और कट ऑफ अंक चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई विंडो में रोल नंबर और जन्मतिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा।

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य 2017 फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक


यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य 2017 फाइनल अंक: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

चरण 2. मुखपृष्ठ पर उपलब्ध News & Alerts सेक्शन पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद नया पेज ओपन होगा उसमें अब आप Final Mark sheet for COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES [P.C.S.] EXAMINATION-2017 under advt. no. [A-2/E-1/2017] लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जहां उम्मीदवारा अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल डिटेल्स डालकर लॉगिन करें।

चरण 5. आपके अंक आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगे, और अंक डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।


इससे पहले यूपीपीएससी ने पीसीएस कंबाइंड स्टेट / अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2017 के ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया था। यूपीपीएससी पीसीएस 2017 परीक्षा कुल 246654 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिसमें से 14032 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2017 में उम्मीदवारों को चयन तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story