UP NEET 2019: यूपी नीट 2019 की मेरिट लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक

UP NEET 2019: यूपी नीट 2019 की मेरिट लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक
X
UP NEET 2019: डायरेक्टर जेनरल, मेडिकल इंजनीयरिंग और ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी 2019 (UP NEET UG 2019) की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।
विज्ञापन

UP NEET 2019: डायरेक्टर जेनरल, मेडिकल इंजनीयरिंग और ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी 2019 (UP NEET UG 2019) की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए उम्मीदवार यूपीनीट की ऑफिशियल upneet.gov.in पर अपना यूपी नीट मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

यूपी नीट 2019 के लिए पहले चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। यूपी नीट में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार सभी दस्तावेज के साथ नोडल सेंटर पर पहुंचे। उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन और सिक्योरिटी फीस का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से 26 जून से लेकर 30 जून 2019 तक कर सकते हैं। सीटीएस बैंक ड्राफ्ट केवल मान्य किया जाएगा।


यूपी नीट 2019 मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, नीट मार्क्स, नीट रैंक और अन्य जानकारियां अंकित होंगी।यूपी नीट 2019 सफल उम्मीदवार को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए 20 हजार रुपए, सरकारी मेडिकल या डेंटल कॉलेज के लिए 30, हजार रुपए, और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के लिए 1 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। ।

यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2019 (UP NEET 2019 Merit List 2019) ऐसे करें चेक

चरण 1. उम्मीदवार सबसे पहले यूपी नीट के ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं

चरण 2. वेबसाइट होमपेज पर दिए हुए लिंक पर यानीup-neet-2019-merit-list पर क्लिक करें।

चरण 3. क्लिक करने पर स्क्रीन पर पीडीएफ पाइल खुल जाएगी। उसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक कर लें।



यूपी नीट 2019 उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन के लिए सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन पसंद भरने की तिथि 2 जुलाई और 4 जुलाई 2019 निर्धारित की गई है। जिसका रिजल्ट 5 जुलाई 2019 को जारी होगा।

विज्ञापन

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन